बांदा: जिले की बबेरू तहसील क्षेत्र के देवरथा गांव में कोटेदार की राशन वितरण में मनमानी करने का मामला सामने आया है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, डीएम को शिकायती पत्र सोंपकर कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.
मनमानी से परेशान ग्रामीण-
- मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के देवरथा गांव है.
- कोटेदार राशन वितरण में अपनी मनमानी कर रहा है.
- राशन न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं.
- ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: नोएडा: रितु माहेश्वरी से ETV भारत की खास बातचीत, बोलीं- बकायदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों का आरोप-
- कोटेदार राशन वितरण में मनमानी कर रहा है.
- राशन को ब्लैक में बेच दिया जाता है.
- राशन देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया जाता है.
- विरोध करने पर नेताओं से अपनी पहुंच बताकर दबंगई करता है.
यह भी पढ़ें: चंदौली: सीएम योगी ने शहीद चंदन राय के परिजनों को किया सम्मानित, पिता का छलका दर्द
कोटेदार की मनमानी से लोग परेशान है. तीन-चार महीनों से राशन नहीं मिला है. कई बार इसकी शिकायत की गई. इसके बावजूद कोटेदार मिट्टी का तेल अपने घर से ब्लैक में बांट रहा है. राशन देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया जाता है. विरोध करने पर दबंगई दिखाता है.
कामता प्रसाद, ग्रामीणहम लोगों को कल, परसों की कहकर कोटेदार ने तीन-चार महीनों से राशन नहीं दिया है. विरोध करने पर नेताओं से पहुंच बताकर दबंगई करता है. इसका लाइसेंस निरस्त किया जाए.
रमेश, ग्रामीण