बांदा: 28 फरवरी को एक युवक को छत से फेंके जाने के मामले में बुधवार को घायल के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आए लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की. वहीं पूरे मामले में स्थानीय पुलिस पर भी आरोपियों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों से समझौता किए जाने को लेकर पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रही है. वहीं पीड़ित अभी भी कानपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल
घायल के परिजनों ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह कल्लू को पड़ोस के ही रहने वाले छुटकू ने एक विवाद के मामले में अपने घर बातचीत करने के उद्देश्य से बुलाया था. छुटकू व उसके बेटे सूरज पाल और उसके घर के दो अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और उसे छत से फेंक दिया. जब उसके परिजन उसे बचाने पहुंचे तो उन्होंने उनसे भी मारपीट की. इस घटना में कल्लू गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.