ETV Bharat / state

बांदा: ग्रामीणों ने DM से लगाई फरियाद, कोटेदार ने अंगूठा लगवाकर निकाल लिया राशन - बांदा में राशन की दुकान

यूपी के बांदा जिले में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया. ग्रामीण जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे.

black marketing of ration
कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी का आरोप
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:41 PM IST

बांदा: जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के ग्रामीण सरकारी राशन की दुकान की अनियमितता की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से राशन की दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने और राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने ग्रामीणों से अंगूठे लगवा लिए और उनके नाम पर राशन निकालकर उसकी कालाबजारी की. फिलहाल डीएम ने राशन की दुकान को निरस्त कर देने की बात कही है.

900 लोगों का कोटेदार ने निकाल लिया राशन

अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 900 लोगों की आबादी है. पिछले कई महीने से कोटेदार राममिलन ने राशन नहीं दिया है. उसने लोगों का राशन कार्ड अपने पास रखकर ग्रामीणों से अंगूठे लगवा लिए और उनके नाम पर राशन निकालकर कालाबाजारी कर ली. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण राशन की समस्या को लेकर यहां पर पहुंचे हुए थे. कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान को निरस्त कर दिया गया है.

बांदा: जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव के ग्रामीण सरकारी राशन की दुकान की अनियमितता की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से राशन की दुकान से खाद्यान्न दिलाए जाने और राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार ने ग्रामीणों से अंगूठे लगवा लिए और उनके नाम पर राशन निकालकर उसकी कालाबजारी की. फिलहाल डीएम ने राशन की दुकान को निरस्त कर देने की बात कही है.

900 लोगों का कोटेदार ने निकाल लिया राशन

अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 900 लोगों की आबादी है. पिछले कई महीने से कोटेदार राममिलन ने राशन नहीं दिया है. उसने लोगों का राशन कार्ड अपने पास रखकर ग्रामीणों से अंगूठे लगवा लिए और उनके नाम पर राशन निकालकर कालाबाजारी कर ली. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण राशन की समस्या को लेकर यहां पर पहुंचे हुए थे. कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान को निरस्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.