बांदाः जिले में शनिवार को एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी में घुस गई, जिससे झोपड़ी में मौजूद एक महिला और उसकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला और बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, वहीं घायल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामला कमासिन थाना थाना क्षेत्र के बांदा रोड के पास का है. जहां सड़क के किनारे कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं. झोपड़ी बनाकर रहे लोगों का मुख्य कार्य लोहे के औजार बनाना और उनकी मरम्मद करना है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि कमासिन थाना कसबे में लोहार समुदाय के लोग जो झोपड़ी बनाकर रहते हैं, आज एक 108 एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी.
एंबुलेंस अनियंत्रित होकर अचानक झोपड़ी में घुस गई, जिसमें एक महिला और एक बच्ची घायल हो गई. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से अगर तहरीर दी जाएगी, तो उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढे़ं- कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे के एक और साथी उमाकांत ने किया सरेंडर