बांदा: जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार 2 भाइयों की मौत हो गई और एक उनका भतीजा घायल हो गया है.
घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक, बाइक सवार ये लोग बाजार से सामान की खरीददारी करने व धान बिक्री का पैसा, जेवरात लेने गए थे. उसके बाद वहां से वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि करीब सवा लाख रुपये की नकदी व लगभग 6 लाख रुपये की कीमत के जेवरात गायब होने की बात कही है. जिसको लेकर पुलिस अब इस पहलू की भी जांच कर रही है. बबेरू क्षेत्र के सुनहला श्रमदान इलाके की घटना है.
यह मामला बबेरू क्षेत्र के सुनहला श्रमदान इलाके का है, जहां पर मंगलवार की शाम इसी क्षेत्र के बाली का पुरवा गांव निवासी सुखराम, सिकदार व राजा बबेरू कस्बे से धान बिक्री का पैसा व गहने लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में सुनहला श्रमदान इलाके में किसी अज्ञात वाहन में इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों लोगों को घायल पड़ा देखा तो पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर सीएचसी बबेरू पहुंची. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने इन्हें बांदा ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने सुखराम व सिकदार को मृत (Two people died road accident in Banda) घोषित कर दिया. वहीं, राजा का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि बाइक सवार तीनों लोग बबेरू कस्बे से बाजार करने के बाद धान कि बिक्री का 1 लाख 20 हजार रुपये व अन्य नकदी समेत लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात लेकर गांव आ रहे थे. जो कि घटना के बाद से गायब (road accident in Banda) हैं. इन्होंने बताया कि घटना में 2 भाई सुखराम व सिकदार की मौत हो गई है.
सीओ आरके सिंह ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर (Banda car and bike collision) मार दी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक युवक घायल हो गया है. इसके साथ ही बाइक सवार लोगों के पास नकदी व जेवरात भी थे. घटना के बाद नकदी व जेवरात बाइक सवारों के परिजनों को नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.