बांदा: जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पर दो बच्चियों के साथ एक युवक ने कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के अनुसार दो बच्चियां जंगल में अपनी भैसों को लेकर चराने गई हुई थी. जहां पर उनके गांव का ही रहने वाला एक युवक उनके पास आया और लकड़ी के गट्ठर को उठाने के लिए उन्हें जंगल ले गया. फिर उसने कुल्हाड़ी से बच्चियों को काट डालने की धमकी देते हुए उनके साथ दुष्कर्म किया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है. वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई घटना
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां की रहने वाली दो बच्चियां अपने 2 अन्य भाई बहन के साथ जंगल मे भैसों को चराने गई हुई थीं. मिली जानकारी के अनुसार भैंस चराने के दौरान उनके ही गांव का रहने वाला एक बउरा नाम का युवक इनके पास कुल्हाड़ी लेकर आया और जंगल के अंदर लकड़ी के गट्ठर को उठवाने के लिए उसने बोला. जिस पर इन बच्चों से मना कर दिया तो, उसने इन्हें धमकाया जिस पर इन बच्चियों के 2 छोटे भाई बहन वहां से भागकर घर आ गए. जबकि दोनों बच्चियां उसके साथ गट्ठर उठवाने जंगल चली गईं. जहां पर बउरा इनके साथ जबरदस्ती करने लगा और जब उन्होंने विरोध किया तो उसने इन्हें कुल्हाड़ी से काटने की धमकी दी. दोनों बच्चियों के साथ उसने दुष्कर्म किया. इसी दौरान दो बच्चे जब अपने घर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में बताया तो बच्चियों के परिजन जंगल में पहुंचे. जहां पर दोनों बच्चियों को वहां पर रोता हुआ पाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों को जहां मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. वहीं आरोपी को गांव से ही ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया.
जंगल में ले जाकर मासूम बच्चियों से किया दुष्कर्म
घटना की जानकारी देते हुए बच्चियों के भाई ने बताया कि मेरी बहने गांव के बाहर मवेशियों को चराने गई हुई थी. जहां पर गांव का रहने वाला बउरा नाम का युवक उनके पास गया और लकड़ियों का गट्ठर उठवाने के लिए उसने उन बच्चियों से बोला. बच्चियों ने उसके साथ जाने से मना किया तो वह जबरजस्ती उन्हें अपने साथ ले गया. जंगल में ले जाकर इनके साथ दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें-बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़, प्रशासन के दावे हवाई
दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए उनसे तहरीर ली. पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय बउरा नाम के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है और उनकी हालत सामान्य है.