बांदाः जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. श्रद्धालुओं से भरी एक-ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हादसे में शिकार सभी लोग चित्रकूट से कन्या भोज और दर्शन कर वापस लौट रहे थे. फिलहाल महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
टक्कर लगने के बाद पलटी ट्रॉली, छह श्रद्धालु घायल
बता दें कि कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव के रहने वाले विनोद अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ चित्रकूट कन्या भोज व दर्शन करने के लिए गए थे. चित्रकूट से वापस अपने गांव ट्रैक्टर-ट्राली से लौट रहे थे. इसी दौरान मुसीवा गांव के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ट्रॉली पलट गई. ट्रॉली पलटने से एक महिला की मौत हो गई और छह श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-चप्पल नहीं दिलाने पर हुआ पति से झगड़ा, रात में बच्चे को नदी में फेंका
मुसीवा गांव के पास हुआ हादसा
घायलों के एक परिजन ने बताया कि एक ट्रक ने ट्रैक्टर -ट्राली को टक्कर मारी. जिसके बाद ट्राली पलट गई और लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई. यह लोग चित्रकूट से वापस बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के अपने बीरा गांव जा रहे थे. रास्ते में मुसीवा गांव के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हो गया.