बांदा: जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद करने और एफडीआई को लागू न किए जाने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एडीएम को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों की मांग है कि मंडी समितियों में किसानों से ली गई तिलहन में जीएसटी न लगाई जाए.
व्यापारियों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
शुक्रवार दोपहर करीब 50 से अधिक व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शनकारी व्यापारियों की मांगें हैं कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को बंद की जाए. साथ ही रिटेल में एफडीआई को लागू न किया जाए और मंडी समितियों में किसानों से खरीदी जाने वाली तिलहन की फसल में 5% की जीएसटी न लगाई जाए.
व्यापारियों ने बताया कि जो मध्यम व्यापारी हैं. वह ऑनलाइन ट्रेडिंग की वजह से प्रभावित हो रहे हैं और रिटेल में जो एफडीआई लागू की जा रही है उसे लागू न किया जाए. इसी से संबंधित आज केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- बांदाः अन्ना गायों से निजात पाने के लिए किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन