बांदाः रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के चलते स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार निशाने पर हैं. भाजपा समेत कई नेताओं और संतों द्वारा मौर्य पर पलटवार का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बांदा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य अज्ञानी करार दिया. कहा कि अखिलेश यादव को चाहिए कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी पार्टी से निकाल कर सबसे माफी मांगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के लिए शिक्षक मतदाता जिला सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ने कहा कि 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस शायद पढ़ी नहीं है. इसीलिए उन्हें इसका ज्ञान नहीं है. जिसे हमारे वेदों का बोध न हो और उपनिषदों का ज्ञान न हो, उसे इस तरह की टीका टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है और हम लोग इस तरह की टिप्पणी कभी नहीं करते और अगर आज कुरान पर इस तरह की टिप्पणी की गई होती तो पूरे विश्व में फतवा जारी कर दिया गया होता.' साध्वी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकाल देना चाहिए और सब लोगों से माफी मांगना चाहिए. अगर कोई भगवान राम के बारे में पढ़ लेगा तो ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा.'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, 'बीजेपी ने कभी शिक्षक एमएलसी चुनाव नहीं लड़ाया है. क्योंकि बीजेपी का मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र के ग्रुप नहीं होना चाहिए. हमारे प्रत्यासी बाबूलाल तिवारी को सभी लोग वोट देकर विजयी बनाएं. इससे शिक्षकों का अधिकार उन्हें मिल सके. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का अधिकार समाजवादी पार्टी ने छीना है. क्योंकि 2005 में समाजवादी पार्टी की ही सरकार थी जो आज शिक्षकों के अधिकारों को लेकर चिल्ला रहे हैं.' केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को जिताने के लिए सभी शिक्षकों से अपील की.
ये भी पढ़ेंः 'Akhilesh Yadav स्वामी प्रसाद को समझ रहे लड्डू, पर वो हैं अंगारा', झांसी में डिप्टी सीएम का तीखा बयान