बांदाः शहर की एक सड़क लगभग एक साल से जर्जर है. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लोग घायल होते हैं. कमाल है कि जिम्मेदारों को यह सब दिखाई नहीं देता. यह सड़क इतनी जर्जर है कि यहां गाड़ियां तो दूर पैदल चलना भी मुश्किलों से भरा है. वहीं इस सड़क को लेकर नगरपालिका के अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के आरोप तक लगाए हैं और उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायतें भी की हैं.
शहर के क्योटरा इलाके का हाल
बता दें कि बांदा शहर की क्योटरा इलाके की सड़क सालों से जर्जर है. यहां पर रोजाना रिक्शे, बाइकें पलट जाते हैं. यह सड़क इतनी खस्ताहाल है कि चार पहिया वाहन भी यहां से निकलने में अब परहेज करते हैं क्योंकि गाड़ियां सड़क पर धंस जाती हैं. यह सड़क क्योटरा चौराहे से मुख्य बाजार को जोड़ती है, जो रेलवे के अंदर ब्रिज से होकर जाती है. इसे रेलवे के द्वारा ही बनवाया गया था. यह सड़क जब बनाई गई थी, उसके कुछ दिन बाद ही यह उखड़ गई थी. सालों से यह सड़क खराब है, जो बनने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय लोगों को यहां से निकलने में दिक्कतें हो रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः रास्ते पर जलभराव और गड्ढा, आक्रोशित लोग उठा सकते हैं ये बड़ा कदम
लोगों को होती है यहां से निकलने में समस्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खराब है. जब यह सड़क बनाई गई थी उसके कुछ दिन के बाद से ही है सड़क खराब हो गई. तब से खराब पड़ी हुई है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है.
उच्चाधिकारियों से शिकायत का भी लाभ नहीं
नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया इस खराब सड़क को लेकर मैंने कई बार रेलवे के डीआरएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया, लेकिन यह सड़क नहीं बनवाई गई. मैंने यह भी कई बार पत्राचार के माध्यम से कहा कि इसे नगरपालिका के अधीन कर दिया जाए तो मैं इसे बनवा दूं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे.