ETV Bharat / state

बांदा और हरदोई में हाईवे बना काल, अलग-अलग भीषण हादसों में 11 की मौत - झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे

यूपी के बांदा और हरदोई में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, मथुरा, हमीरपुर और कासगंज में सड़क हादसों मे 4 लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं में कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं.

etv bharat
बांदा-हरदोई-ग्रेटर नोएडा में हादसा
author img

By

Published : May 12, 2022, 11:37 AM IST

Updated : May 12, 2022, 1:53 PM IST

बांदा/हरदोई: जनपद बांदा, मथुरा, कासगंज और हरदोई के हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कासगंज में दो, हमीरपुर और मथुरा में हुए हादसों एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. इन घटनाओं में कई लोग बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बादां के मटौंध क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. ये बाइक सवार मटौंध क्षेत्र के ही भूरागढ़ गांव के रहने वाले थे, जिनका नाम कमल, प्रमोद और अजय था. ये तीनों युवक मोहनपुरवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही ये गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे एक रफ्तार में आ रहे ट्रक ने इन्हें रौंद दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ सिटी आरके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हाईवे से सभी मृतकों के शवों को हटवाकर मोर्चरी भेजा और वहां यातायात की व्यवस्था को बहाल करवाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं. वहीं, इस हादसे पर एक मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि ये लोग एक ही परिवार की शादी में शामिल होने के लिए मोहनपुरवा गांव जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. ये तीनो दोस्त थे.

यह भी पढ़ें: बांदा पहुंचे मंत्री को चूहे ने काटा, सांप के डर से बिगड़ी हालत

हादसे के संबंध में सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि मटौंध क्षेत्र के भूरागढ़ में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. यह युवक इसी थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव के ही रहने वाले थे, जो मटौंध थाना क्षेत्र के ही मोहनपुरवा गांव के शादी समारोह से लौट रहे थे. आरोपी ट्रक चालक की तलाश चल रही है.

हमीरपुर में हादसे में एक की मौत, 10 घायल: हमीरपुर के राठ -उरई मार्ग में गुरुवार की सुबह सात बजे के करीब चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुंटा चौकी के पास सवारियों से भरा लोडर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं.

ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा: मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास ओवर लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. आनन-फानन में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल: कासगंज में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला की हालत गंभीर होता देख उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदा/हरदोई: जनपद बांदा, मथुरा, कासगंज और हरदोई के हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कासगंज में दो, हमीरपुर और मथुरा में हुए हादसों एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. इन घटनाओं में कई लोग बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

बादां के मटौंध क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. ये बाइक सवार मटौंध क्षेत्र के ही भूरागढ़ गांव के रहने वाले थे, जिनका नाम कमल, प्रमोद और अजय था. ये तीनों युवक मोहनपुरवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही ये गांव के बाहर हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे एक रफ्तार में आ रहे ट्रक ने इन्हें रौंद दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ सिटी आरके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने हाईवे से सभी मृतकों के शवों को हटवाकर मोर्चरी भेजा और वहां यातायात की व्यवस्था को बहाल करवाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं. वहीं, इस हादसे पर एक मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि ये लोग एक ही परिवार की शादी में शामिल होने के लिए मोहनपुरवा गांव जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. ये तीनो दोस्त थे.

यह भी पढ़ें: बांदा पहुंचे मंत्री को चूहे ने काटा, सांप के डर से बिगड़ी हालत

हादसे के संबंध में सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि मटौंध क्षेत्र के भूरागढ़ में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. यह युवक इसी थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव के ही रहने वाले थे, जो मटौंध थाना क्षेत्र के ही मोहनपुरवा गांव के शादी समारोह से लौट रहे थे. आरोपी ट्रक चालक की तलाश चल रही है.

हमीरपुर में हादसे में एक की मौत, 10 घायल: हमीरपुर के राठ -उरई मार्ग में गुरुवार की सुबह सात बजे के करीब चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुंटा चौकी के पास सवारियों से भरा लोडर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं.

ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा: मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास ओवर लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. आनन-फानन में बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पिता-पुत्र की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल: कासगंज में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल महिला की हालत गंभीर होता देख उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 12, 2022, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.