ETV Bharat / state

बांदा: लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी धान की खरीद, 2 करोड़ से अधिक किसानों का बकाया

बांदा में सरकार ने धान की खरीद पर जितना लक्ष्य दिया था, वह पूरा नहीं हो सका है. धान की खरीद के लिए जिलेभर में 41 केंद्र खोले गए थे. बांदा के लिए 82,800 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 61,872 मीट्रिक टन की धान की खरीद हो पाई है.

लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी धान की खरीद
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 10:33 PM IST

बांदा: इस बार धान की खरीद का जो लक्ष्य रखा गया था, उसे पूरा करने में एजेंसी असफल हुई हैं. धान की खरीद के लिए जिले में 41 केंद्र खोले गए थे, जिसमें धान की खरीद हुई. इस बार बांदा में लगभग 82,800 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया था.

लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी धान की खरीद.

28 फरवरी अंतिम तारीख थी, जिसमें 72,800 मीट्रिक टन धान की खरीद होनी थी. किसानों ने 11,904 मीट्रिक टन धान बेचा, जिनमें से 10,658 किसानों का तो भुगतान धान की खरीद करने वाली एजेंसियों ने कर दिया, लेकिन अभी बाकी किसानों का भुगतान एजेंसियों ने नहीं किया है. लगभग 2 करोड़ से अधिक रुपये किसानों का बकाया है.

इसके सापेक्ष 61,872 मीट्रिक टन ही धान की खरीद हुई है. वहीं सरकार ने 72 घंटे में किसानों द्वारा बेचे गए धान के भुगतान के लिए कहा था, लेकिन किसानों का भुगतान अभी तक पूरा नहीं हो सका है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवी प्रसाद ने बताया जो लक्ष्य दिया गया था. उसका सिर्फ 85 फीसदी ही खरीद हुई है. एजेंसियों पर जो पैसा किसानों का बकाया है, उसे जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए आदेशित किया गया है. जल्द ही किसानों का भुगतान करा दिया जाएगा.

undefined

बांदा: इस बार धान की खरीद का जो लक्ष्य रखा गया था, उसे पूरा करने में एजेंसी असफल हुई हैं. धान की खरीद के लिए जिले में 41 केंद्र खोले गए थे, जिसमें धान की खरीद हुई. इस बार बांदा में लगभग 82,800 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया था.

लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी धान की खरीद.

28 फरवरी अंतिम तारीख थी, जिसमें 72,800 मीट्रिक टन धान की खरीद होनी थी. किसानों ने 11,904 मीट्रिक टन धान बेचा, जिनमें से 10,658 किसानों का तो भुगतान धान की खरीद करने वाली एजेंसियों ने कर दिया, लेकिन अभी बाकी किसानों का भुगतान एजेंसियों ने नहीं किया है. लगभग 2 करोड़ से अधिक रुपये किसानों का बकाया है.

इसके सापेक्ष 61,872 मीट्रिक टन ही धान की खरीद हुई है. वहीं सरकार ने 72 घंटे में किसानों द्वारा बेचे गए धान के भुगतान के लिए कहा था, लेकिन किसानों का भुगतान अभी तक पूरा नहीं हो सका है. क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवी प्रसाद ने बताया जो लक्ष्य दिया गया था. उसका सिर्फ 85 फीसदी ही खरीद हुई है. एजेंसियों पर जो पैसा किसानों का बकाया है, उसे जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए आदेशित किया गया है. जल्द ही किसानों का भुगतान करा दिया जाएगा.

undefined
Intro:SLUG- लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हो सकी धान की खरीद
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE- 02.03.19
ANCHOR- बुंदेलखंड के बांदा में सरकार ने धान की खरीद पर जितना लक्ष्य दिया था वह पूरा नहीं हो सका है यहां पर धान की खरीद के लिए खोले गए 41 केंद्रों में 85 फ़ीसदी ही धान की खरीद हो सकी है । बांदा के लिए 82800 मीट्रिकटन खरीद का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 61872 मीट्रिकटन ही धान की खरीद हुई है । वहीं सरकार ने 72 घंटे में किसानों द्वारा बेचे गए धान के भुगतान के लिए कहा था मगर किसानों का भुगतान भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है ।



Body:वीओ- आपको बता दें कि बुंदेलखंड के बांदा में इस बार धान की खरीद का जो लक्ष्य रखा गया था उसे एजेंसी में पूरा नहीं कर पाए हैं धान की खरीद के लिए जिलेभर में 41 धान खरीद के केंद्र खोले गए थे जिनमें धान की खरीद हुई 28 फरवरी इसके लिए अंतिम तिथि थी और 28 फरवरी तक 72800 मीट्रिकटन धान की खरीद होनी थी मगर यहां केवल 61872 मिट्रिकटन ही धान की खरीद हुई है वही आपको यह भी बता दें कि 11904 किसानों ने यहां धान बेचा जिनमें से 10658 किसानों का तो भुगतान धान की खरीद करने वाली एजेंसियों ने कर दिया मगर अभी भी बाकी किसानों का भुगतान एजेंसियों ने नहीं किया है । 2,92,77000 रुपये अभी भी किसानों का बकाया है ।


Conclusion:वीओ- पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक देवी प्रसाद ने बताया जो लक्ष्य दिया गया था उसका पचासी फीस खरीद हुई है एजेंसियों पर जो पैसा किसानों का बकाया है उसे किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए आदेशित किया गया है और जल्द ही किसानों का भुगतान करा दिया जाएगा ।

बाइट- देवी प्रसाद, क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.