ETV Bharat / state

बांदा: डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रसपा का प्रदर्शन - पेट्रोल की कीमतों में उछाल

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार सरकार का विरोध कर रही हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों को कम करे.

memorandum gave to dm
डीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 3:47 PM IST

बांदा: देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रसपा मोदी सरकार का विरोध कर रही है. सोमवार को प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए. इससे महंगाई बढ़ रही है और आम लोग परेशान हो रहा है.

praspa protest against govt
प्रसपा का प्रदर्शन

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी कार्यालय में लगभग 50 की संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर इन्होंने डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

पेट्रोलियम पदार्थों के दाम करने की मांग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. इसके बावजूद डीजल और पेट्रोल के दाम अंधाधुंध बढ़ा दिए गए हैं. सरकार की इस मुनाफाखोरी के चलते आम लोग परेशान हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. प्रधानमंत्री से मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के दाम कम किए जाएं.

प्रसपा जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने कहाकि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के चलते हर जगह महंगाई बढ़ रही है. सारा काम ट्रांसपोर्ट पर ही निर्भर रहता है. लगातार 21 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. प्रसपा जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों को तुरंत कम किया जाना चाहिए.

बांदा: देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रसपा मोदी सरकार का विरोध कर रही है. सोमवार को प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जमकर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए. इससे महंगाई बढ़ रही है और आम लोग परेशान हो रहा है.

praspa protest against govt
प्रसपा का प्रदर्शन

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाधिकारी कार्यालय में लगभग 50 की संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर इन्होंने डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

पेट्रोलियम पदार्थों के दाम करने की मांग
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. इसके बावजूद डीजल और पेट्रोल के दाम अंधाधुंध बढ़ा दिए गए हैं. सरकार की इस मुनाफाखोरी के चलते आम लोग परेशान हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया. प्रधानमंत्री से मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के दाम कम किए जाएं.

प्रसपा जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने कहाकि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के चलते हर जगह महंगाई बढ़ रही है. सारा काम ट्रांसपोर्ट पर ही निर्भर रहता है. लगातार 21 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. भाजपा सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी करके लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. प्रसपा जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान ने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों को तुरंत कम किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.