बांदाः जिले में गुरुवार को मंदिर के एक पुजारी की हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को नुकीले औजार से वारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए.
ग्रामीण दिलीप सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के निवासी शत्रुघ्न उर्फ धड़ाका महाराज गांव के ही राम जानकी मंदिर के पुजारी थे. उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बुधवार शाम अपने घर आ गए और सो गए. गुरुवार को सुबह घर का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के रास्ते से फांदकर उनका बेटा घर के अंदर पहुंचा, जहां उनका खून से लथपथ शव मिला. इसके बाद मृतक के बेटे ने ग्रामीणों को और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
शत्रुघ्न उर्फ धड़ाका महाराज के बेटे विपिन ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी. अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. यह रात में घर में खाना खाकर सो गए थे.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि...
महोखर गांव में बने एक मंदिर के पुजारी की सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है. जिसको लेकर हम लोगों द्वारा जांच पड़ताल की गई है. मृतक के बेटे की तरफ से इस घटना के संबंध में तहरीर दी गई है और हम जल्द ही इस घटना का अनावरण करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Youth killed in Bijnor: होली खेल रहे युवक की चाकू गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार