बांदा: जिले में नकली नोटों को बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया और इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट और नकली नोटों को बनाने का सामान बरामद किया. इसमें प्रिंटर और स्कैनर समेत अन्य सामान शामिल है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. नकली नोट बनाने वाले गिरोह का हमने पर्दाफाश किया है. इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग स्कैनर और प्रिंटर के माध्यम से नकली नोटों को बनाने का काम कर रहे थे. ये अधिकतर 500 रुपये और उससे कम मूल्य के नोट बनाते थे ताकि ज्यादा किसी को संदेह ना हो. इन दोनों में साजन कुमार सरगना है और इसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई है. जांच में इनके अवैध शराब के कारोबार को लेकर कई चीजें संज्ञान में आई हैं और यह व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है. अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों के तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं और यह नोटों की सप्लाई कहां-कहां करते थे.