बांदा: जिले की कांशीराम कॉलोनी का ऐसा मामला सामने आया है, जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक आरोपी को पकड़ने गए दारोगा और सिपाही पर हमला कर दिया. आरोपी के परिजनों से दारोगा और सिपाही के साथ मारपीट भी की. यही नहीं मारपीट के दौरान महिला ने दरोगा के कंधे पर लगे बिल्ले और नेमप्लेट तक उखाड़ लिए .
पुलिस पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
दारोगा के साथ की मारपीट
पूरा मामला कल देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी का है. जहां पर चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र निगम टीम के साथ मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपी के घर दबिश देने गए थे. जैसे ही ये मोबाइल चोरी के आरोपी राहुल के घर पहुंचे उसी दौरान राहुल, उसकी पत्नी व उसके भाई ने पुलिस से बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट करने लगे. इसी दौरान राहुल की पत्नी ने दारोगा नरेशचंद्र निगम के बिल्ले तक उखाड़ लिए. पुलिस पर हुए इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: दुष्कर्म की शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता से पुलिस ने मांगा सबूत
मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने ईटीवी भारत को बताया कि
मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस यहां पर दबिश देने आई थी. इसी दौरान राहुल और उसकी पत्नी ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस के साथ मारपीट करने लगे इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस दबिश देने गई थी. जिस दौरान उस पर राहुल नाम के व्यक्ति उसकी पत्नी और उसके भाई द्वारा पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और राहुल नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.