बांदा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को फिर एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या अब 4 पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक युवक मुंबई से 3 दिन पहले लौटा था, जिसे हल्का बुखार था. इस पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने युवक के ब्लड सैम्पल की जांच भेजी थी और उसे आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया था.
वहीं युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने युवक की हालत ठीक बताई है और दावा किया है कि वह एक हफ्ते के ठीक हो जाएगा.
बता दें कि बांदा के नरैनी क्षेत्र के रहने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है. जानकारी के मुताबिक युवक मुंबई में पेंटिंग का काम करता था और वहां से 3 दिन पहले ही बांदा लौटा था. युवक को हल्का बुखार था, जिसके चलते यह सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचा था.
यहां पर इसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर इसके ब्लड सैंपल की जांच भेजी गई थी. वहीं मंगलवार को जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का दावा है कि यह युवक एक हफ्ते में पूरी तरह से ठीक हो जाएगा क्योंकि इसकी स्थिति अब सामान्य हो गई है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि हम लोग अपने यहां भर्ती सभी मरीजों की डेली जांच कराते हैं. इसमें हमारे यहां जो पहले से 3 मरीज भर्ती थे वे अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब उन्हें 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है.