ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

बांदा जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में एक की मौत.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:59 AM IST

बांदा: जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को दूसरी सड़क दुर्घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना जिले चिल्ला थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के डिघवट निवासी श्याममूरत अपने एक रिश्तेदार हीरालाल के साथ बाइक से अपने गांव आ रहा था. वह जैसे की गांव के बच्चा डेरा के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से लोडर लेकर भाग गया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

जहां डाॅक्टरों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. ट्रामा सेंटर के डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बांदा: जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को दूसरी सड़क दुर्घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना जिले चिल्ला थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के डिघवट निवासी श्याममूरत अपने एक रिश्तेदार हीरालाल के साथ बाइक से अपने गांव आ रहा था. वह जैसे की गांव के बच्चा डेरा के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से लोडर लेकर भाग गया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.

जहां डाॅक्टरों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. ट्रामा सेंटर के डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.