ETV Bharat / state

Murder in Banda: प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

बांदा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:43 PM IST

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

बांदाः जिले में रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या तब हुई जब वह अपने घर पर चारपाई पर सो रहा था. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सोमवार अर्जुन (20) नाम के युवक का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला. मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. मृतक का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने भी गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही रहने वाले मुन्ना पांडेय और बिटोला नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में मुख्य अभियुक्त मुन्ना पांडेय की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है. पुलिस हत्या की वजह की जांच कर रही है.

अर्जुन के चाचा राजा ने बताया कि अर्जुन की हत्या गांव के ही रहने वाले एक मुन्ना पांडेय ने की है और इसे बिटोला नाम की महिला ने मरवाया है. अर्जुन अलग रहता था और घर में अकेला था और यह रात में कितने बजे घर आया और इसके साथ कैसे घटना हुई इसके बारे में जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः double murder in etah: घर में घुसकर दंपति की चाकू से गोदकर हत्या, 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र

बांदाः जिले में रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या तब हुई जब वह अपने घर पर चारपाई पर सो रहा था. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में सोमवार अर्जुन (20) नाम के युवक का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला. मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. मृतक का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने भी गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने गांव के ही रहने वाले मुन्ना पांडेय और बिटोला नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में मुख्य अभियुक्त मुन्ना पांडेय की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है. पुलिस हत्या की वजह की जांच कर रही है.

अर्जुन के चाचा राजा ने बताया कि अर्जुन की हत्या गांव के ही रहने वाले एक मुन्ना पांडेय ने की है और इसे बिटोला नाम की महिला ने मरवाया है. अर्जुन अलग रहता था और घर में अकेला था और यह रात में कितने बजे घर आया और इसके साथ कैसे घटना हुई इसके बारे में जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः double murder in etah: घर में घुसकर दंपति की चाकू से गोदकर हत्या, 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.