बांदा: जनपद में शनिवार (18 जून) को मां-बेटी की हत्या कर दी गई. मामले में दामाद और बेटे पर हत्या का आरोप है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रॉपर्टी के विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. घर के ही अंदर मालती और उसकी बेटी उर्मिला को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात गिरवां थाना क्षेत्र की है.
गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव में एक मां-बेटी की हत्या से सनसनी फैल गई. महुआ गांव निवासी मालती और उसकी बेटी उर्मिला पर शनिवार (18 जून) देर शाम घर में ही हमला कर दिया गया. इससे उर्मिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मालती गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन आनन-फानन में मालती को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन डाग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मां-बेटी की हत्या का आरोप दामाद और बेटे पर है. लेकिन, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या किसने की है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. मामले में जमीन के विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, मालती के बेटे और उर्मिला के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप