बांदा: उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शनिवार को बांदा पहुंचे. यहां इन्होंने यमुना नदी में कई सालों से अधूरे पड़े निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने को लेकर संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दिए. वहीं चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दावा किया है कि 30 जून तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और गाड़ियां इस पुल से दौड़ने लगेंगी. बांदा से कौशांबी जाने वाले लोगों की राह आसान हो जाएगी. जो अभी पीपे के पुल से किसी तरह आवागमन करते हैं.
पिछले 8 साल से अधूरा पड़ा है बांदा से कौशांबी को जोड़ने वाला पुल
साल 2011 में जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के ओगासी यमुना घाट में पुल बनने को मंजूर हुआ था. जिसके बाद 2012 से इसमें काम शुरू हुआ. लेकिन लगभग आधे से ज्यादा पुल बन जाने के बाद 3 साल से यह अधूरा पड़ा है. इसमें किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं हुआ. लेकिन एक बार फिर इसमें काम शुरू हुआ है. जिसको लेकर शनिवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय यहां पहुंचे. उन्होंने पुल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
यह पुल बांदा और कौशाम्बी जिले को जोड़ने वाला है. पुल बनने के बाद लोगों को आने जाने में आसानी हो जाएगी. वहीं अभी पीपे के पुल से लोग आवागमन करते हैं. लेकिन बरसात में नदी में पानी आने से यह पुल भी बंद हो जाता है और आवागमन ठप हो जाता है.
30 जून तक पुल से दौड़ने लगेंगे वाहन
लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि यमुना नदी में ओगासी घाट पर 2011 में पुल बनना स्वीकृत हुआ था जिसमें लगभग 85% काम पूरा हो गया था. लेकिन पिछले 3 साल से इसमें काम बंद पड़ा था. 2014 के बाद इसमें धनराशि रिलीज नहीं हुई थी. हमारी सरकार ने इसका दोबारा एस्टीमेट बनाकर धनराशि दी है और इसमें काम प्रारंभ हो गया है. इसी को लेकर आज मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है. संबंधित लोगों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. 30 जून तक इस पुल को पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया जाएगा.