ETV Bharat / state

बांदा : जमीन कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से लगाई न्याय की गुहार - banda news

जनपद बांदा में ग्राम समाज की जमीन और ग्राम पंचायत भवन पर कब्जा किए जाने व सड़क निर्माण न होने देने को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा.

शिकायत पत्र देते ग्राम प्रधान और ग्रामीण
शिकायत पत्र देते ग्राम प्रधान और ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:44 AM IST

बांदा : जनपद में ग्राम समाज की जमीन और ग्राम पंचायत भवन पर कब्जा किए जाने व सड़क निर्माण न होने देने को लेकर गुरुवार को डीएम ऑफिस में ग्राम प्रधान के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. साथ ही कब्जे की जमीन को छुड़वाने और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.


तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित मांटा गांव के ग्राम प्रधान फैजीलाल यादव गुरुवार को ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन और ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर गांव के ही रहने वाले बद्री, बबलू और हीरालाल पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है. साथ ही सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत भवन और ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब सड़क का निर्माण भी नहीं होने दे रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं. वहीं विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकियां भी दी जा रही हैं.

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान फौजीलाल यादव ने बताया कि डीएम को ग्राम समाज की जमीन और ग्राम पंचायत भवन पर कब्जा किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है. गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग बबलू, बद्री और हीरालाल ने ग्राम समाज की जमीन में और ग्राम पंचायत भवन में कब्जा कर लिया है और अब सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे वह लोग सड़क का निर्माण भी नहीं होने दे रहे हैं.

ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके पहले पूर्व में इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर मौके पर अधिकारी भी पहुंचे थे. जिन्होंने जमीन का मुआयना कर नाप की थी. मगर उन्होंने आज तक क्या रिपोर्ट बनाई उसके बारे में पता नहीं चला. लोगों की मांग है कि जो जमीन अवैध रूप से कब्जा किया गया है उसे तत्काल हटवाया जाए और सड़क का निर्माण कराया जाए. क्योंकि इससे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है.

बांदा : जनपद में ग्राम समाज की जमीन और ग्राम पंचायत भवन पर कब्जा किए जाने व सड़क निर्माण न होने देने को लेकर गुरुवार को डीएम ऑफिस में ग्राम प्रधान के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. साथ ही कब्जे की जमीन को छुड़वाने और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.


तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित मांटा गांव के ग्राम प्रधान फैजीलाल यादव गुरुवार को ग्रामीणों के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे. जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन और ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर गांव के ही रहने वाले बद्री, बबलू और हीरालाल पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है. साथ ही सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाने की मांग की. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत भवन और ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब सड़क का निर्माण भी नहीं होने दे रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण परेशान हैं. वहीं विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकियां भी दी जा रही हैं.

मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान फौजीलाल यादव ने बताया कि डीएम को ग्राम समाज की जमीन और ग्राम पंचायत भवन पर कब्जा किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है. गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग बबलू, बद्री और हीरालाल ने ग्राम समाज की जमीन में और ग्राम पंचायत भवन में कब्जा कर लिया है और अब सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे वह लोग सड़क का निर्माण भी नहीं होने दे रहे हैं.

ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके पहले पूर्व में इन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत को लेकर मौके पर अधिकारी भी पहुंचे थे. जिन्होंने जमीन का मुआयना कर नाप की थी. मगर उन्होंने आज तक क्या रिपोर्ट बनाई उसके बारे में पता नहीं चला. लोगों की मांग है कि जो जमीन अवैध रूप से कब्जा किया गया है उसे तत्काल हटवाया जाए और सड़क का निर्माण कराया जाए. क्योंकि इससे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.