ETV Bharat / state

Suicide in Banda : प्रेमिका ने काटा हांथ तो प्रेमी ने नदी में कूदकर दे दी जान - Lover committed suicide in Banda

बांदा जिले में एक प्रेमी युवक ने नदी में कूदकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक की प्रेमिका ने अपना हाथ काट लिया था, जिससे वह कुछ परेशान था.

etv bharat
अतर्रा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:30 PM IST

बांदाः जिले में प्रेमिका के हाथ काटने के बाद एक प्रेमी युवक ने बुधवार को नदी में कूदकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी के पुल पर बैठकर सेल्फी ले रहा था और अचानक उसने नदी के पुल से छलांग लगा दी, जिससे वह नदी में नीचे पड़े पत्थरों में गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

थाना पुलिस के मुताबिक, अतर्रा थाना क्षेत्र के नहर कोठी का रहने वाला मोहसिन अपने 2 दोस्तों के साथ केन नदी रेलवे पुल घूमने आया था. यहां पर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के दौरान इसने पुल से छलांग लगा दी. इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचेकर घटना का जायजा लिया.

मृतक युवक के एक दोस्त ने बताया कि 'इसकी प्रेमिका ने अपना हाथ काट लिया था, जिससे यह परेशान था और यह हमारे साथ सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान इसने नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच पड़ताल की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'केन नदी पुल पर एक जगह है, जहां पर लोग सेल्फी लेने आते हैं और आज एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पर आया हुआ था. यहां युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. हम लोगों ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, दो लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का पाया जा रहा है'.

पढ़ेंः Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार

बांदाः जिले में प्रेमिका के हाथ काटने के बाद एक प्रेमी युवक ने बुधवार को नदी में कूदकर जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नदी के पुल पर बैठकर सेल्फी ले रहा था और अचानक उसने नदी के पुल से छलांग लगा दी, जिससे वह नदी में नीचे पड़े पत्थरों में गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

थाना पुलिस के मुताबिक, अतर्रा थाना क्षेत्र के नहर कोठी का रहने वाला मोहसिन अपने 2 दोस्तों के साथ केन नदी रेलवे पुल घूमने आया था. यहां पर अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने के दौरान इसने पुल से छलांग लगा दी. इसके बाद दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं, एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचेकर घटना का जायजा लिया.

मृतक युवक के एक दोस्त ने बताया कि 'इसकी प्रेमिका ने अपना हाथ काट लिया था, जिससे यह परेशान था और यह हमारे साथ सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान इसने नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच पड़ताल की.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'केन नदी पुल पर एक जगह है, जहां पर लोग सेल्फी लेने आते हैं और आज एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पर आया हुआ था. यहां युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते नदी के पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. हम लोगों ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, दो लोगों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है और प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का पाया जा रहा है'.

पढ़ेंः Banda News : संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत, परिजनों ने बोलने से किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.