बांदा : डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सदर उप जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा.
बांदा सदर उप जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को दर्जनों की संख्या में जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. यहां पर कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया और बढ़ी कमतों को कम किए जाने को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा.
प्रदर्शन करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में हमने डीजल और पेट्रोल के बढ़ी कीमतों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया था. इसके बाद आज तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी को डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग है कि बढ़े हुए डीजल और पेट्रोल के दाम कम किए जाएं. क्योंकि इससे महंगाई बढ़ रही है और जनता परेशान है.