बांदाः जन अधिकार पार्टी के लोगों ने सोमवार को केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से जन अधिकार पार्टी ने मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए. इसके अलावा किसानों का कर्ज और बिजली का बिल भी माफ किया जाए. प्रदेश में कानून व्यवस्था को भी ठीक किया जाए क्योंकि प्रदेश में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.
सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दर्जनों की संख्या में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं जन अधिकार पार्टी के लोगों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में मुख्य रूप से डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम करने, बुंदेलखंड के किसानों का कर्ज और बिजली का बिल माफ करने, प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है.
जन अधिकार पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी महेंद्र पाल वर्मा ने बताया कि आज हमने राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है. जिसमें मुख्य रूप से हमारी मांग यह है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को कम किया जाए. क्योंकि इससे बुंदेलखंड का किसान बहुत परेशान है. इसके अलावा यहां के किसानों की स्थिति को देखते हुए उनके बिजली के बिल और कर्ज माफ करने की मांग की गई है.