बांदा: जिले में गुरूवार से कालिंजर महोत्सव का शुभांरभ हो गया है. यहां पहले दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. महोत्सव में पहले ही दिन हजारों की तादाद में लोग शामिल होने पहुंचे थे.
महोत्सव में जहां एक तरफ बुंदेलखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. दूसरी तरफ बुंदेलखंड के अलावा दूसरे जनपदों के हस्तशिल्प कला के माध्यम से तैयार किए गए उत्पादों को भी एक मंच देने का काम किया जा रहा है. यह महोत्सव 20 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना
यहां आने वाले लोगों का मानना है कि इस महोत्सव से कालिंजर के किले को जहां विश्व पटल पर पहचान मिलेगी. वहीं साथ ही इस क्षेत्र के पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है.