बांदाः जिले में दूरदराज इलाकों में तो लोग चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं से परेशान हैं ही, अब चोरों ने ऐसी जगहों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है जहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है. ऐसा ही एक मामला पुलिस लाइन के अंदर बने विद्यालय में सामने आया है. चोरों ने सोमवार रात विद्यालय से बिजली के तार, पानी की मोटर समेत कई चीजों पर हाथ साफ कर दिया. गौरतलब है कि पहले भी चोरों ने इस विद्यालय के पंखे आदि चुरा लिए थे. इसको लेकर विद्यालय के अध्यापकों ने पुलिस में सूचना दी थी. पुलिस अभी तक पिछली घटना का खुलासा नहीं कर सकी, वहीं चोरों ने एक बार फिर स्कूल के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस लाइन के अंदर बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला
पूरा मामला शहर के पुलिस लाइन के अंदर बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. यहां सोमवार रात चोर अंदर रखा तमाम सामान ले गए. मंगलवार सुबह जब स्कूल में अध्यापक पहुंचे तो यहां से पानी की मोटर व बिजली के तार समेत कई चीजों को गायब पाया.
ये बोले प्रधानाचार्य
स्कूल के प्रधानाचार्य विमलचंद्र ने बताया कि हमारे विद्यालय में चोरी की घटना हुई है. हमने स्कूल में बच्चों की पानी की व्यवस्था को लेकर पाइप लाइन की फिटिंग और पानी की मोटर लगवाई थी. रात में चोरों ने तोड़फोड़ कर चुरा लिया. पहले भी यहां से कई बार पंखे आदि चोरी हो चुके हैं.