ETV Bharat / state

सपा नेता मनोज पांडेय का आरोप, योगी सरकार में प्रबुद्ध समाज के 1249 लोगों की हुई हत्या - Yogi Sarkar

बांदा में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने वर्तमान की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज पांडेय ने कहा की सरकार के कार्यकाल में 1294 प्रबुद्ध समाज के लोगों की हत्या हुई है.

बांदा में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन
बांदा में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:15 PM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय (Manoj Pandey) व पूर्व कैबिनेट मंत्री सनातन पांडेय (Former cabinet minister Sanatan Pandey) रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabuddh sammelan) में शामिल होने बांदा पहुंचे. जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस प्रबुद्ध सम्मेलन में हजारों की संख्या में प्रबुद्ध समाज के लोग भी मौजूद रहे. प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज पांडेय ने कहा की इस सरकार में प्रबुद्ध समाज के लोगों पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. 1294 प्रबुद्ध समाज के लोगों की हत्या इसी सरकार में हुई है.

योगी सरकार (Yogi Sarkar) के साढ़े 4 साल पूरे होने को लेकर मनोज पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार ने ही इतने काम छोड़ दिए थे कि वर्तमान सरकार का उन्हीं कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करने में समय बीत गया. वो अपनी कोई उपलब्धि नहीं गिना सके. मनोज पांडेय ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि मैं पिछले 4 दिनों से बुंदेलखंड के दौरे पर हूं. और मैंने यहां यह महसूस किया है कि इस बार के चुनाव में यहां सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ही जीत दर्ज करेगी. और पूरी 19 सीटें हमारी पार्टी के खाते में जाएंगी.

बांदा में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन

प्रबुद्ध समाज ने देश को नई व सही दिशा देने का काम किया
पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने बताया आज उत्तर प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा है. नौजवान सड़कों पर उतर रहा है और पलायन करने के बाद भी मजदूर भूखा बैठा हुआ है. उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि 2022 में अखिलेश यादव फिर से एक बार मुख्यमंत्री बने. आज हम इस सम्मेलन के माध्यम से अपने उस प्रबुद्ध समाज के बीच में आए हैं. जिस प्रबुद्ध समाज ने देश में एक तपस्वी बंद कर, कभी साहित्यकार, कभी कवी व कभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर देश को नई दिशा और सही दिशा को देने का काम किया है. उस प्रबुद्ध समाज से आज हम आग्रह करने आए थे और मुझे खुशी है कि यहां भारी तादाद में लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly election 2022: यहां कभी नहीं चली साइकिल, मोदी लहर में टूटा था कांग्रेस का तिलिस्म

मनोज पांडेय ने बताया कि मैं पिछले 4 दिन से बुंदेलखंड के दौरे पर हूं और मैंने यहां यह महसूस किया है की यहां की 19 में से 19 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. कहा कि आपने 2012 के चुनाव में देखा होगा कि आज जो सत्ता में लोग बैठे हुए हैं, उन्हें भी कोई सीट नहीं मिली थी और पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र उन्हें 42 सीटें ही मिली थी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए पांडेय ने कहा इस सरकार में प्रयागराज में 5 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई. बुंदेलखंड के झांसी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई और आज तक इन मामलों का एक भी अपराधी जेल में नहीं है. इसलिए यह सवाल उन्हीं लोगों से होना चाहिए.

बांदा: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय (Manoj Pandey) व पूर्व कैबिनेट मंत्री सनातन पांडेय (Former cabinet minister Sanatan Pandey) रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabuddh sammelan) में शामिल होने बांदा पहुंचे. जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इस प्रबुद्ध सम्मेलन में हजारों की संख्या में प्रबुद्ध समाज के लोग भी मौजूद रहे. प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज पांडेय ने कहा की इस सरकार में प्रबुद्ध समाज के लोगों पर ही सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. 1294 प्रबुद्ध समाज के लोगों की हत्या इसी सरकार में हुई है.

योगी सरकार (Yogi Sarkar) के साढ़े 4 साल पूरे होने को लेकर मनोज पांडेय ने कहा कि हमारी सरकार ने ही इतने काम छोड़ दिए थे कि वर्तमान सरकार का उन्हीं कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करने में समय बीत गया. वो अपनी कोई उपलब्धि नहीं गिना सके. मनोज पांडेय ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि मैं पिछले 4 दिनों से बुंदेलखंड के दौरे पर हूं. और मैंने यहां यह महसूस किया है कि इस बार के चुनाव में यहां सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ही जीत दर्ज करेगी. और पूरी 19 सीटें हमारी पार्टी के खाते में जाएंगी.

बांदा में समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन

प्रबुद्ध समाज ने देश को नई व सही दिशा देने का काम किया
पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने बताया आज उत्तर प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा है. नौजवान सड़कों पर उतर रहा है और पलायन करने के बाद भी मजदूर भूखा बैठा हुआ है. उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि 2022 में अखिलेश यादव फिर से एक बार मुख्यमंत्री बने. आज हम इस सम्मेलन के माध्यम से अपने उस प्रबुद्ध समाज के बीच में आए हैं. जिस प्रबुद्ध समाज ने देश में एक तपस्वी बंद कर, कभी साहित्यकार, कभी कवी व कभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर देश को नई दिशा और सही दिशा को देने का काम किया है. उस प्रबुद्ध समाज से आज हम आग्रह करने आए थे और मुझे खुशी है कि यहां भारी तादाद में लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly election 2022: यहां कभी नहीं चली साइकिल, मोदी लहर में टूटा था कांग्रेस का तिलिस्म

मनोज पांडेय ने बताया कि मैं पिछले 4 दिन से बुंदेलखंड के दौरे पर हूं और मैंने यहां यह महसूस किया है की यहां की 19 में से 19 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आगामी चुनाव में जीत दर्ज करेगी. कहा कि आपने 2012 के चुनाव में देखा होगा कि आज जो सत्ता में लोग बैठे हुए हैं, उन्हें भी कोई सीट नहीं मिली थी और पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र उन्हें 42 सीटें ही मिली थी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए पांडेय ने कहा इस सरकार में प्रयागराज में 5 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई. बुंदेलखंड के झांसी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई और आज तक इन मामलों का एक भी अपराधी जेल में नहीं है. इसलिए यह सवाल उन्हीं लोगों से होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.