ETV Bharat / state

बांदा में अलग-अलग हुई घटनाओं में 5 लोगों की मौत

बांदा जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मटौंध थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई.

थाना मटौंध बांदा
थाना मटौंध बांदा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 12:57 AM IST

बांदा : जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. जहां पहली घटना में एक युवक की निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक वृद्ध की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. इसके अलावा तीसरी घटना में निर्माणाधीन मकान के छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई. जबकि खेत में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई. पांचवीं घटना में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

करंट की चपेट में आने से हुई मौत

पहली घटना मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव की है. जहां के रहने वाले जगरेश कुमार अपने बन रहे निर्माणाधीन मकान के लिए मकान में एक जगह से लोहे की सरिया निकाल रहा था और उसी समय अचानक सरिया बिजली के एक तार से छू गई. जिसकी चपेट में आ जाने से जगरेश की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे बांदा ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेड़ से गिरकर हुई मौत

दूसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरकोला कला गांव की है. जहां के निवासी रामबहोरी (60 वर्ष) खेतों में बकरियों को चराने गया था. और वह बकरियों को पत्ती खिलाने के लिए जैसे ही पेड़ पर चढ़ा, उसी दौरान पेड़ की एक डाल टूट गई और वृद्ध नीचे गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान गांव के बाहर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में उसका शव पड़ा मिला.

छत से नीचे गिरकर राजमिस्त्री की मौत

तीसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव की है. जहां के रहने वाले एक राजमिस्त्री चुन्नीलाल अपने निर्माणाधीन मकान की छत से बल्लियां निकालने का काम कर रहे थे. उसी समय अचानक एक बल्ली छत से नीचे गिर गई. इस दौरान पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सांप के कांटने से हुई मौत

वहीं चौथी घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के दुरई माफी गांव की है. स्थानीय निवासी जगतराम (50 वर्ष) अपने खेतों में धान की फसल की रखवाली करने के लिए गया था. जहां चारपाई में सोते समय एक सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद जगतराम ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान जगतराम ने दम तोड़ दिया.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

पांचवीं घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके की है. स्थानीय निवासी दीपू कुशवाहा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों के मुताबिक दीपू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है.

बांदा : जिले में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. जहां पहली घटना में एक युवक की निर्माणाधीन मकान में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक वृद्ध की पेड़ से गिरकर मौत हो गई. इसके अलावा तीसरी घटना में निर्माणाधीन मकान के छत से गिरकर राजमिस्त्री की मौत हो गई. जबकि खेत में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई. पांचवीं घटना में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

करंट की चपेट में आने से हुई मौत

पहली घटना मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव की है. जहां के रहने वाले जगरेश कुमार अपने बन रहे निर्माणाधीन मकान के लिए मकान में एक जगह से लोहे की सरिया निकाल रहा था और उसी समय अचानक सरिया बिजली के एक तार से छू गई. जिसकी चपेट में आ जाने से जगरेश की हालत गंभीर हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे बांदा ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पेड़ से गिरकर हुई मौत

दूसरी घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बरकोला कला गांव की है. जहां के निवासी रामबहोरी (60 वर्ष) खेतों में बकरियों को चराने गया था. और वह बकरियों को पत्ती खिलाने के लिए जैसे ही पेड़ पर चढ़ा, उसी दौरान पेड़ की एक डाल टूट गई और वृद्ध नीचे गिर गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा, तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान गांव के बाहर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में उसका शव पड़ा मिला.

छत से नीचे गिरकर राजमिस्त्री की मौत

तीसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव की है. जहां के रहने वाले एक राजमिस्त्री चुन्नीलाल अपने निर्माणाधीन मकान की छत से बल्लियां निकालने का काम कर रहे थे. उसी समय अचानक एक बल्ली छत से नीचे गिर गई. इस दौरान पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सांप के कांटने से हुई मौत

वहीं चौथी घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के दुरई माफी गांव की है. स्थानीय निवासी जगतराम (50 वर्ष) अपने खेतों में धान की फसल की रखवाली करने के लिए गया था. जहां चारपाई में सोते समय एक सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद जगतराम ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में परिजन उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान जगतराम ने दम तोड़ दिया.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

पांचवीं घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके की है. स्थानीय निवासी दीपू कुशवाहा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों के मुताबिक दीपू का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.