बांदा: जिले में सड़क पर चलता एक ट्रक आग का गोला बन गया. आनन-फानन में ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान ट्रक से कूदते समय आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया. ट्रक में आग किस वजह से लगी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
पढ़ें पूरा मामला
- पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के पास का है.
- यहां देर रात अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी को चेकिंग के दौरान सड़क के किनारे एक जलता हुआ ट्रक दिखाई दिया.
- अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझवाया.
- पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते ट्रक में आग लग गई थी.
- हादसे में ट्रक ड्राइवर झुलस गया, जिसे अस्पताल में भेजा गया.
मैं और अपर जिलाधिकारी रात में चेकिंग पर निकले थे और उसी दौरान चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा गांव के पास एक सड़क के किनारे जलता हुआ ट्रक दिखाई दिया. इस पर मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझावाई गई. हादसे में घायल को डायल 112 की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया. जानकारी की जा रही है कि आखिर किस वजह से ट्रक में आग लगी थी.
- लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक