बांदा: कहते हैं कि प्यार की ताकत से आसमान जीता जा सकता है. लेकिन जब प्यार में ही बेवफाई का सामना करना पड़े तो इंसान टूट जाता है. लेकिन इसके ठीक उल्टा बांदा में नजारा देखने को मिल रहा है. यहां प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर शराब की बोतल या सुसाइड जैसे कदम उठाने के बजाय एक प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई को ही अपना हौसला बना रखा है. प्यार में धोखा खाने वाला यह आशिक उसी बेवफा प्रेमिका के नाम से एक चाय की दुकान खोल कर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसकी दुकान का नाम 'बेवफा चायवाला' (Bewafa Chaiwala shop in banda) है. यह नाम 2-3 दिन में ही पूरे जिले की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बेवफा चायवाला नाम से चाय की दुकान पर प्रेमी जोड़ों के लिए जहां खास ऑफर है तो वहीं प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए भी भारी डिस्काउंट में चाय मिलती है. सुबह से ही इस चाय की दुकान पर पुरुष और महिलाओं की खासी तादाद देखने को मिलती है. यह बेवफा चायवाला पूरे क्षेत्र में आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बना हुआ है.
इतनी है चाय की कीमत
बेवफा चाय वाले ने अपनी चाय की दुकान में जहां प्रेमी जोड़ों के लिए खास ऑफर रखा है, वहीं, प्यार में धोखा खाने वालों के लिए उसने डिस्काउंट का भी विकल्प दिया है. इस दुकान पर प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये में चाय मिलती है. वहीं, प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये की चाय मिलती है. गौरतलब है कि प्यार में धोखा खाये आशिक लवलेश चाय भी बहुत मनोयोग से बनाते हैं. जिसके चलते दुकान में शाम के समय काफी भीड़ जुट रही है. प्रेमी-प्रेमिका और शादीशुदा जोड़े शाम ढलते ही इस दुकान पर चाय का लुफ्त उठाने पहुंच जाते हैं.
खासा आकर्षित कर रहा है चाय का ठेला
बांदा के जेएन कॉलेज के पास 'बेवफा चायवाला' नाम का एक चाय का ठेला है. इस ठेले के आगे लगे बैनर पर आई लव यू बांदा, बेवफा चायवाला और ऑफर लिखा हुआ है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. जेएन डिग्री कॉलेज के सामने रोड पर सुबह 6 बजे से ही बेवफा चायवाला अपनी चलती फिरती दुकान लेकर आ जाता है. दुकान का मालिक बांदा के बबेरू क्षेत्र के गांव के रहने वाला युवक लवलेश पाटिल है, जो ग्रेजुएट है. लेकिन सिर्फ गरीबी की वजह से उसकी प्रेमिका ने उसे ठुकरा दिया, जिसके बाद लवलेश ने कुछ बनकर दिखाने का ठान लिया.
बेवफा चायवाला लवलेश ने बताया है कि उसके पिता किसान हैं. मामूली पृष्ठभूमि का है. जब वह कॉलेज में पढ़ता था तब उसे अपनी एक क्लासमेट से प्यार हो गया था. लेकिन जब उस लड़की ने उसकी आर्थिक स्थिति जानी तो उसे छोड़ दिया. लवलेश का कहना है कि दुख तो बहुत हुआ. लेकिन कुछ बनकर दिखाने की दिल में एक ललक हो गई. कुछ दिन प्राइवेट नौकरी करके कुछ पैसा इकट्ठा किया और उसी पैसे से उसने यह चाय की दुकान खोल ली.
यह भी पढ़ें: बकरी के बच्चों का मनाया गया जन्मदिन, केक काटने के साथ डीजे भी बजा