बांदा: जिले में मंगलवार कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता आवास में खून से लथपथ युवक का शव बाथरूम में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक को टीबी की बीमारी थी, जिसके चलते खून की उल्टी होने से उसकी मौत हो गई.
- पूरा मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता आवास का है.
- बलखंडी नाका के रहने वाले अमित का शव बाथरूम में, खून से लथपथ पड़ा बरामद हुआ.
- अवर अभियंता के आवास पर कैलाश चौकीदारी का काम करता था.
- लगभग तीन दिनों से वह अपने बेटे अमित को चौकीदारी के लिए भेज रहे थे.
- युवक अमित को टीबी की बिमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था.
- मृतक अमित के पिता का कहना है कि टीबी के कारण ही उसकी मौत होने की आशंका है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता आवास में कैलाश चौकीदारी का काम करता है जो त्योहारों की वजह से पिछले तीन दिन से अपने बेटे को चौकीदारी के लिए भेज रहा था और कल भी घर से खाना लेकर उसे यहां आया था. इनका कहना है कि बेटे अमित को टीबी की बीमारी थी, जिसका इलाज भी चल रहा था और प्रथम दृष्टया टीबी की बीमारी के चलते ही मौत होने की बात सामने आ रही है.
- आलोक मिश्रा, सीओ सिटी