बांदा: जिले के कलेक्ट्रेट में तैनात एक बाबू पर उसकी बेटी ने छेड़खानी और बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए सोमवार को डीएम और एसपी से शिकायत की है. अपनी मां के साथ शिकायत लेकर पहुंची किशोरी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि मेडिकल कराने ले गई पुलिस ने महिला डॉक्टर से मेडिकल परीक्षण न कराकर पुरुष डॉक्टर से उसका मेडिकल परीक्षण कराया. इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. क्लर्क की पत्नी और बेटी ने डीएम और एसपी से यह मांग की है कि आरोपी को सस्पेंड कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी अपनी मां के साथ पहुंची. जहां पर उसने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है. किशोरी के मुताबिक उसके पिता जिलाधिकारी कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं. उन्होंने मां के न रहने पर घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी और बलात्कार का प्रयास किया. इस पूरे मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यही नहीं उसका मेडिकल परीक्षण महिला चिकित्सक से न कराकर पुरुष चिकित्सक से करवाया गया है जो कि गलत है. पुलिस उसके पिता को बचाने का प्रयास कर रही है. वहीं उसकी मां ने भी अपने पति पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम और एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है और कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय में एक बाबू है. जिनका पत्नी और बेटी से विवाद है. जिसको लेकर उनकी पत्नी ने 10 तारीख को थाने में यह शिकायत की थी कि उनकी अनुपस्थिति में उनके पति ने बेटी से छेड़खानी की और बलात्कार का प्रयास किया. उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही जो भी तथ्य जांच में सामने निकलकर आएंगे, उस हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.