बांदा : जिले में 29 मई को एक बैंक में लूट के प्रयास में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस पूरे मामले में पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. मामले में एक बदमाश अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के पास का है. इलाके में एक सुनसान जगह पर शकील नाम के बदमाश के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाश को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए बोला तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में शकील के पैर में गोली लग गई. इससे बदमाश वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिसंडा क्षेत्र के कोर्रही गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में 29 मई को कुछ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था. इसमें 6 बदमाशों को पहले ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दो बदमाश फरार चल रहे थे. पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि सलमान उर्फ शकील उर्फ सुनील वर्मा नाम का बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने एक साथी के इंतजार में खड़ा है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. शकील को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले में एक बदमाश अभी फरार है. उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बैंक लूटने आए 7 बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, गोली लगने के बाद 4 गिरफ्तार