बांदा: जिले में रविवार को एक गोशाला के चरवाहे की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है. अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक गोशाला के चरवाहे की हत्या कर दी. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, चरवाहे के दो अन्य साथी चरवाहों को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक चरवाहा हमीरपुर जनपद का रहने वाला था. खून से लथपथ पंचायत भवन के बरामदे में उसका शव बरामद हुआ.
बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर गांव का है. गांव की गोशाला के राज आरख नाम के चरवाहे का शव गांव के ही पंचायत भवन के बरामदे में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि चरवाहा 4 दिन पहले ही गोशाला में काम करने के लिए आया था. शनिवार रात उसने अपने दो अन्य साथी चरवाहे ओमप्रकाश और घसीटा के साथ पंचायत भवन में शराब पी और दोनों साथी चरवाहे अपने-अपने घर चले गए. यह पंचायत भवन में ही रुक गया.
रविवार को जब इसका दिन भर पता नहीं चला तो इसकी खोजबीन की गई और पंचायत भवन के बरामदे में एक कपड़े से ढका हुआ इसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ. जानकारी यह भी मिली है कि इसका शराब के नशे में अपने दोनों साथियों के साथ झगड़ा भी हुआ था. पुलिस ने ओमप्रकाश और घसीटा को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक चरवाहा हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के कुनेहटा गांव का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें: ट्यूशन से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, जख्मी हालत में चौराहे पर फेंक कर दरिंदे फरार
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अमलोर गांव में एक चरवाहे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. जिसको लेकर उन्होंने उसके दो साथी चरवाहों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.