बांदा: नगर पालिका अध्यक्ष पर संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने जमकर नारेबाजी की. विधानसभा की अवमानना करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सभासदों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया. सभासदों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पद से हटाने की मांग की.
खास बातें
- नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
- संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग और विधानसभा की अवमानना का आरोप लगाया.
- भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभासदों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया.
- सभी सभासदों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
- सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए पद से हटाने की मांग की है.
करीब 12 सभासदों ने किया हंगामा
बीते 17 दिसंबर को बांदा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने अध्यक्ष पद के कार्यभार के लिए सभासद अनवर अली को एक दिन का अध्यक्ष मनोनीत किया था, जिससे नाराज करीब 12 सभासद आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और नगरपालिका अध्यक्ष मोहन साहू द्वारा किए गए इस काम को लेकर नराजगी जताई. नगर पालिका अधिनियम और विधानसभा की अवमानना बताया. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए.
जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू द्वारा कराए गए कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सभासदों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है और अध्यक्ष पद से हटाने की भी मांग की है. मोहन साहू द्वारा दो दिन पहले सभासद अनवर अली को एक दिन का अध्यक्ष बनाया गया था, जो कि विधानसभा की अवमानना है और यह संवैधानिक अधिकारों के दुरुपयोग करने की भी श्रेणी में आता है.
हम लोग आज अध्यक्ष की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ आए हैं, जो अध्यक्ष जनता के द्वारा चुना गया है, वो कैसे किसी को अध्यक्ष मनोनीत कर सकता है. किसी संविधान और नगर पालिका एक्ट में ऐसा कहीं नहीं लिखा हुआ है.
-राकेश गुप्ता, सभासदहमारा यही कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू पर कार्रवाई की जाए. 17 दिसम्बर 2019 को जो एक कागज जारी करके मोहन साहू ने अनवर अली को अध्यक्ष बनाया, वह पूरी तरह से गलत है. इन्होंने नियम विरुद्ध काम किया है. उनके खिलाफ जांच हो और तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया जाए.
-संदीप कुमार, सभासद