बांदा: लॉक डाउन के बावजूद जिले में चोरी-छिपे शराब बेचने का धंधा जोर-शोर से जारी है. शहर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बैंक मैनेजर की कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने कार समेत शराब को अपने कब्जे में लिया है.
आपको बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के है जहां पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी दौरान पुलिस ने एक बलेनो कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. इस दौरान कार की डिग्गी से भारी मात्रा में बीयर की बोतलें बरामद हुई. बीयर की बोतलें मिलने के बाद पुलिस ने बीयर की बोतलों समेत कार को अपने कब्जे में लिया.
आरोपी बैंक मैनेजर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसने लॉक डाउन से पहले खुद के लिए ये शराब खरीदी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.