ETV Bharat / state

बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 9 और शव मिले, अब तक 12 की मौत - 6 dead bodies found in Banda boat accident

बांदा जिले में हुए यमुना नाव हादसे में शनिवार को 9 और शव बरामद हुए हैं. ये सभी शव फतेहपुर के नरौली घाट से बरामद हुए हैं. 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. गौरतलब है कि हादसे के बाद से अब तक कुल 12 शव बरामद हो चुके हैं.

यमुना नदी.
यमुना नदी.
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:40 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 8:06 PM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में हुए यमुना नाव हादसे में लापता 17 लोगों में नौ के शव बरामद हुए हैं. ये सभी शव फतेहपुर के नरौली घाट से बरामद हुए हैं. 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हादसे के बाद से अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं.

जानकारी देते डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन.

11 अगस्त को जिले के मरका में यमुना नदी में लगभग 40 यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. जिसमें 3 लोगों के शव हादसे के बाद बरामद हुए थे. तो वहीं 15 लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए थे, लेकिन 17 लोग लापता बताए जा रहे थे. 11 अगस्त से बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. जहां 36 घंटे बाद अब फतेहपुर जिले के नरौली घाट से 9 लोगों के शव बरामद हुए है. वहीं, बाकी लोगों की तलाश अभी भी जारी है. लोगों के दूर बहने की आशंका को देखते हुए नदी में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी.

हादसे के बाद शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तो वहीं यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान व रामकेश निषाद भी मौके पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने नदी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया तो वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिए थे. वहीं, इन लोगों के द्वारा पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की गई थी. और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया था. वहीं काफी समय बीत जाने के बाद भी नदी में डूबे लोगों का पता न चल पाने से आक्रोशित लोगों ने मंत्रियों से नाराजगी भी जाहिर की थी. जिसके बाद सभी मंत्रियों ने युद्ध स्तर पर तेजी से रेस्क्यू चलाने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

शवों की शिनाख्त
नाव हादसे में शनिवार को फतेहपुर में मिले शव की शिनाख्त जयचंद्र पुत्र मेकुवापुर थाना असोथर के नाम से हुई है. दूसरे शव की शिनाख्त मायादेवी निवासी मरका के रूप में हुई है. भतीजे के मुताबिक वह रक्षाबंधन पर मायके चुरयाणी आ रहीं थीं. उनके साथ सात माह का बच्चा और देवर था. हादसे में उनका बच्चा डूब गया जबकि देवर तैरकर किनारे आ गया था. वहीं, फतेहपुर डीएम श्रुति के मुताबिक हादसे के दिन से लागतार जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कराया जा रहा है. आगे भी रेस्क्यू जारी रखा रहेगा. मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने भी फतेहपुर जिले के नरौली गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी.

इसे भी पढे़ं- बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, स्टीमर पर बैठकर नदी में लापता लोगों को खोजा

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में हुए यमुना नाव हादसे में लापता 17 लोगों में नौ के शव बरामद हुए हैं. ये सभी शव फतेहपुर के नरौली घाट से बरामद हुए हैं. 11 अगस्त को हुए हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हादसे के बाद से अब तक 12 शव बरामद हो चुके हैं.

जानकारी देते डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन.

11 अगस्त को जिले के मरका में यमुना नदी में लगभग 40 यात्रियों से भरी नाव डूब गई थी. जिसमें 3 लोगों के शव हादसे के बाद बरामद हुए थे. तो वहीं 15 लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकल आए थे, लेकिन 17 लोग लापता बताए जा रहे थे. 11 अगस्त से बाकी लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. जहां 36 घंटे बाद अब फतेहपुर जिले के नरौली घाट से 9 लोगों के शव बरामद हुए है. वहीं, बाकी लोगों की तलाश अभी भी जारी है. लोगों के दूर बहने की आशंका को देखते हुए नदी में कई किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.

बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी.

हादसे के बाद शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तो वहीं यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान व रामकेश निषाद भी मौके पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने नदी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया तो वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिए थे. वहीं, इन लोगों के द्वारा पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की गई थी. और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया था. वहीं काफी समय बीत जाने के बाद भी नदी में डूबे लोगों का पता न चल पाने से आक्रोशित लोगों ने मंत्रियों से नाराजगी भी जाहिर की थी. जिसके बाद सभी मंत्रियों ने युद्ध स्तर पर तेजी से रेस्क्यू चलाने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

शवों की शिनाख्त
नाव हादसे में शनिवार को फतेहपुर में मिले शव की शिनाख्त जयचंद्र पुत्र मेकुवापुर थाना असोथर के नाम से हुई है. दूसरे शव की शिनाख्त मायादेवी निवासी मरका के रूप में हुई है. भतीजे के मुताबिक वह रक्षाबंधन पर मायके चुरयाणी आ रहीं थीं. उनके साथ सात माह का बच्चा और देवर था. हादसे में उनका बच्चा डूब गया जबकि देवर तैरकर किनारे आ गया था. वहीं, फतेहपुर डीएम श्रुति के मुताबिक हादसे के दिन से लागतार जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कराया जा रहा है. आगे भी रेस्क्यू जारी रखा रहेगा. मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने भी फतेहपुर जिले के नरौली गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी.

इसे भी पढे़ं- बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, स्टीमर पर बैठकर नदी में लापता लोगों को खोजा

Last Updated : Aug 13, 2022, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.