बांदाः कोरोना की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है. इस संक्रमण से उत्तर प्रदेश का बांदा जिला भी प्रभावित है. यहां रोजाना सैकड़ों की तादात में कोरोना से संक्रमित मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं. आज नामांकन के दिन ही जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार की कोरोना से मौत हो गयी. उम्मीदवार की मौत के बाद बीजेपी खेमे में शोक की लहर है. वहीं नामांकन के ही दिन कोरोना से बीजीपी की युवा महिला प्रत्याशी की मौत से पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.
चुनाव प्रचार के दौरान हुई थीं कोरोना पॉजिटिव
आपको बदा दें कि जिले के बड़ोखर खुर्द प्रथम (वार्ड नं.14) से बीजेपी ने गीता सागर वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था. जो पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त थीं. वे क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसम्पर्क कर रही थीं. चुनाव प्रचार के दौरान ही गीता सागर कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. 3 दिन पहले ही जानकारी मिली कि महिला प्रत्याशी को स्वास्थ्य से सम्बंधित कुछ समस्या थी. जिसको लेकर गीता सागर ने कोरोना की जांच कराई थी. जिसके बाद गीता सागर कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. इसके बाद इन्हें कानपुर में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद आज उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़े- हृदय विदारक : एक ही दिन में तीन सगे भाइयों की मौत, शव उठाने को तैयार नहीं कोई