ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : दो दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बांदा पहुंचे. यूपी चुनाव को लेकर बुंदेलखंड में कांग्रेस की रणनीति करेंगे तैयार. दो दिन तक रहकर पदाधिकारियों को देंगे चुनावी मंत्र.

बांदा पहुंचे भूपेश बघेल
बांदा पहुंचे भूपेश बघेल
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:49 PM IST

बांदा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही, सभी पार्टियों ने अब अपने नेताओं को चुनाव मैदान पर उतार दिया है. पार्टियों के बड़े नेताओं द्वारा तूफानी दौरे किए जा रहे हैं. ओबीसी बाहुल्य बुंदेलखंड में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. इसी क्रम में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बांदा पहुंचे. यहां पर वे सबसे पहले कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकंठ भगवान के दर्शन करने पहुंचे. पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया. भूपेश बघेल बांदा में 2 दिन रहेंगे. इस दौरान वह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.

2 दिन के दौरे पर बांदा पहुंचे भूपेश बघेल

बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल अपने 2 दिन के दौरे में बांदा पहुंचे हैं. यहां सबसे पहले वे कालिंजर दुर्ग पहुंचे और भगवान नीलकंठ के उन्होंने दर्शन किये, उसके बाद उनका उड़नखटोला बांदा पुलिस लाइन पहुंचा. यहां पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बघेल बांदा सर्किट हाउस के लिए निकल गए, वहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे.

बांदा पहुंचे भूपेश बघेल

इसे भी पढ़ें- Purvanchal Expressway : मऊ की उड़ान को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने लगाया पंख, किसान-व्यापारी उत्साहित

पटेल समुदाय के एक कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

बांदा पहुंचे बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के हिस्से में आने वाले बुंदेलखंड में वह पहले भी काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें यूपी चुनाव से पहले बुंदेलखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसके तहत वह 2 दिन बांदा में रहेंगे. यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे, साथ ही रणनीति तैयार करेंगे. यहां पर वह पटेल समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. दरअसल, कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओबीसी चेहरे के रूप में बुंदेलखंड में आगे करना चाहती है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी के बुंदेलखंड कैंपेन से पहले उनकी रणनीति बनाने के लिए बघेल बांदा पहुंचे हैं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बांदा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही, सभी पार्टियों ने अब अपने नेताओं को चुनाव मैदान पर उतार दिया है. पार्टियों के बड़े नेताओं द्वारा तूफानी दौरे किए जा रहे हैं. ओबीसी बाहुल्य बुंदेलखंड में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. इसी क्रम में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बांदा पहुंचे. यहां पर वे सबसे पहले कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकंठ भगवान के दर्शन करने पहुंचे. पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया. भूपेश बघेल बांदा में 2 दिन रहेंगे. इस दौरान वह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.

2 दिन के दौरे पर बांदा पहुंचे भूपेश बघेल

बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल अपने 2 दिन के दौरे में बांदा पहुंचे हैं. यहां सबसे पहले वे कालिंजर दुर्ग पहुंचे और भगवान नीलकंठ के उन्होंने दर्शन किये, उसके बाद उनका उड़नखटोला बांदा पुलिस लाइन पहुंचा. यहां पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद बघेल बांदा सर्किट हाउस के लिए निकल गए, वहां पर वे रात्रि विश्राम करेंगे.

बांदा पहुंचे भूपेश बघेल

इसे भी पढ़ें- Purvanchal Expressway : मऊ की उड़ान को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने लगाया पंख, किसान-व्यापारी उत्साहित

पटेल समुदाय के एक कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

बांदा पहुंचे बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के हिस्से में आने वाले बुंदेलखंड में वह पहले भी काम कर चुके हैं. इसलिए उन्हें यूपी चुनाव से पहले बुंदेलखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है. इसके तहत वह 2 दिन बांदा में रहेंगे. यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे, साथ ही रणनीति तैयार करेंगे. यहां पर वह पटेल समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. दरअसल, कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओबीसी चेहरे के रूप में बुंदेलखंड में आगे करना चाहती है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी के बुंदेलखंड कैंपेन से पहले उनकी रणनीति बनाने के लिए बघेल बांदा पहुंचे हैं.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.