ETV Bharat / state

बांदा: पुलिस अधिकारियों ने मध्यप्रदेश सीमा पर बने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:54 AM IST

बांदा में कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस अधिकारियों ने जिले की सीमाओं पर बनाये गए बैरियर पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

banda police officer inspection
बांदा जिले की सीमा मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना से जुड़ी हुई हैं

बांदा: जिले में 28 अप्रैल को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है, जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन अलर्ट है. अपर पुलिस अधीक्षक और जिले के क्षेत्राधिकारियों ने जिले की सीमाओं पर बने बैरियर की जांच की.

जिले में पाया गया कोरोना का चौथा मरीज मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था जो पैदल मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक आ गया था, जहां पर इसे मध्य प्रदेश पुलिस ने कुछ दिनों तक अपने यहां क्वारेंटाइन में रखा था और इसके बाद वहां से यह बांदा आया था. वहीं अभी भी कुछ मजदूर वर्ग के लोग हैं जो पैदल जिले में आ रहे हैं.

बांदा जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना से जुड़ी हैं, जहां पर सबसे ज्यादा चौकसी बरती जा रही है क्योंकि यहीं से लोगों के आने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट की जांच की गई है और यहां की व्यवस्थाएं देखी गई हैं. जिले की सीमा जहां एक तरफ अपने प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा से जुड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिले से जुड़ी हैं.

बांदा: जिले में 28 अप्रैल को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है, जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन अलर्ट है. अपर पुलिस अधीक्षक और जिले के क्षेत्राधिकारियों ने जिले की सीमाओं पर बने बैरियर की जांच की.

जिले में पाया गया कोरोना का चौथा मरीज मुंबई में रहकर पेंटिंग का काम करता था जो पैदल मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक आ गया था, जहां पर इसे मध्य प्रदेश पुलिस ने कुछ दिनों तक अपने यहां क्वारेंटाइन में रखा था और इसके बाद वहां से यह बांदा आया था. वहीं अभी भी कुछ मजदूर वर्ग के लोग हैं जो पैदल जिले में आ रहे हैं.

बांदा जिले की सीमाएं मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना से जुड़ी हैं, जहां पर सबसे ज्यादा चौकसी बरती जा रही है क्योंकि यहीं से लोगों के आने की सबसे ज्यादा आशंका रहती है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि जिले की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट की जांच की गई है और यहां की व्यवस्थाएं देखी गई हैं. जिले की सीमा जहां एक तरफ अपने प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा से जुड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिले से जुड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.