बांदा: एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश बुधवार को बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने त्वरित सुधार के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. एडीजी ने पुलिस जवानों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव के संबंध में भी निर्देश दिए. एडीजी ने कहा कि आगामी चुनाव में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखें और चुनाव में गड़बड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें.
पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण
एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया गया है. साथ ही वह एक थाने का भी निरीक्षण करेंगे. जवानों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही कमियों को सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं. बीट में कांस्टेबल की भूमिका बढ़ाई जा रही है. पंचायत चुनाव को देखते हुए जगह-जगह चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी और हिस्ट्रीशीटर, वांटेड अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा.
बीट आरक्षियों की ली जाएगी जानकारी
एडीजी ने कहा सभी बीट आरक्षियों की तैनाती के संबंध में जानकारी ली जाएगी. वह सभी प्रार्थना पत्रों की जांच करेंगे. साथ ही समन वारंट और नोटिस को भी देखेंगे. जो लोग अच्छा काम करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.