बांदा: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण मजदूर अन्य जनपदों और राज्यों में फंस गए हैं. वहीं अब इन प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. गुजरात के सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार की सुबह बांदा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1200 प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जा रहा है.
बुंदेलखंड एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर किसी भी तरह का कोई औद्योगिक कारखाना या रोजी रोजगार का कोई ठोस साधन नहीं है. इसके कारण ज्यादातर लोग पलायन कर जाते हैं. वहीं लॉकडाउन के बाद बांदा जनपद में लगभग 8000 प्रवासी मजदूर निजी साधन या अन्य साधनों या फिर पैदल चलकर आ गए हैं. वहीं अभी भी यहां के हजारों की संख्या में मजदूर बाहर फंसे हुए हैं. इन्हें लाने के लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलवा रही है.
अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मंगलवार को गुजरात के सूरत से 1200 मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से बांदा भेजा जा रहा है. यह ट्रेन गुरूवार की सुबह लगभग 7 बजे तक बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और रेलवे अधिकारी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. अपर जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां, उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. सभी मजदूरों को सरकारी बसों से उनके गन्तव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा.
लगभग 1060 श्रमिक बांदा के हैं
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है. इसमें 1200 प्रवासी मजदूरों को लाया जा रहा हैं. इसमें कुछ मजदूर फतेहपुर, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर के हैं. लगभग 1060 मजदूर बांदा जिले के हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं की सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के आने और यहां से जाने की व्यवस्था की जाए.