ETV Bharat / state

1 साल बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव, जानिए क्यों - dead body taken out of grave in banda

बांदा में एक साल पहले दफनाए गई महिला के शव को गुरुवार को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. महिला की मौत के 6 महीने बाद मृतका की मां ने उसके पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

dead body taken out of grave in banda
पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 2:30 AM IST

बांदा: जिले में एक साल पहले कब्रिस्तान में दफनाए गई महिला के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में महिला के शव को निकाला गया है. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद बिना जानकारी के ही उसके परिजनों ने उसको दफन कर दिया था. 6 महीने बाद मृतका की मां ने उसके पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी को लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप

सिटी मजिस्ट्रेट मौजूदगी में निकाला गया शव

गुरुवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ सीओ सिटी और स्थानीय पुलिस के साथ शहर के गुलाब बाग कब्रिस्तान पहुंचे, जहां पर इन्होंने जरीना नाम की महिला के शव को कब्र से निकलवाया और फिर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मृतका से मायकेपक्ष और ससुरालपक्ष के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

मारपीट का आरोप

मृतका जरीना के परिजनों ने बताया कि "जरीना जब गर्भवती थी तो उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे. जब जरीना को प्रसव पीड़ा हुई. उस दौरान भी उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ गए. इसके बाद वह जरीना को अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गई थी."

मयकेपक्ष ने जबरन कराई सामान्य डिलीवरी

मृतका जरीना के पति नफीस ने बताया कि "जरीना गर्भवती थी, जिसके बाद मैं उसे मायके छोड़ गया था. डॉक्टरों से जब सलाह ली तो उन्होंने बताया कि जरीना की सामान्य डिलीवरी नहीं कराई जा सकती और उसका ऑपरेशन ही होगा, लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने जरीना की जबरन सामान्य डिलीवरी करानी चाही, जिससे जरीना की हालत बिगड़ गई और उसकी एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोग हमें जबरन झूठा फंसा रहे हैं."

डीएम के आदेश ओर निकाला गया कब्र से शव

सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ ने बताया की "जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कब्रिस्तान से एक महिला जरीन केशव को निकलवाया गया है. यह महिला बसंत नगर की रहने वाली थी, जिसकी पिछले साल 20 फरवरी 2020 को मौत हो गई थी. उसके परिजनों ने बिना किसी सूचना के ही उसको कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. अब इस मामले में मृतका के पति पर मायके पक्ष के लोगों ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगया है. मृतका के पति पर धारा 313, 304B, 498A IPC व 314DPC के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतका के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी कार्रवाई की जाएगी."

बांदा: जिले में एक साल पहले कब्रिस्तान में दफनाए गई महिला के शव को कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में महिला के शव को निकाला गया है. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद बिना जानकारी के ही उसके परिजनों ने उसको दफन कर दिया था. 6 महीने बाद मृतका की मां ने उसके पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी को लेकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पति पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप

सिटी मजिस्ट्रेट मौजूदगी में निकाला गया शव

गुरुवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ सीओ सिटी और स्थानीय पुलिस के साथ शहर के गुलाब बाग कब्रिस्तान पहुंचे, जहां पर इन्होंने जरीना नाम की महिला के शव को कब्र से निकलवाया और फिर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मृतका से मायकेपक्ष और ससुरालपक्ष के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

मारपीट का आरोप

मृतका जरीना के परिजनों ने बताया कि "जरीना जब गर्भवती थी तो उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते थे. जब जरीना को प्रसव पीड़ा हुई. उस दौरान भी उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे मायके छोड़ गए. इसके बाद वह जरीना को अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी मौत हो गई थी."

मयकेपक्ष ने जबरन कराई सामान्य डिलीवरी

मृतका जरीना के पति नफीस ने बताया कि "जरीना गर्भवती थी, जिसके बाद मैं उसे मायके छोड़ गया था. डॉक्टरों से जब सलाह ली तो उन्होंने बताया कि जरीना की सामान्य डिलीवरी नहीं कराई जा सकती और उसका ऑपरेशन ही होगा, लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने जरीना की जबरन सामान्य डिलीवरी करानी चाही, जिससे जरीना की हालत बिगड़ गई और उसकी एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई. मायके पक्ष के लोग हमें जबरन झूठा फंसा रहे हैं."

डीएम के आदेश ओर निकाला गया कब्र से शव

सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ ने बताया की "जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक कब्रिस्तान से एक महिला जरीन केशव को निकलवाया गया है. यह महिला बसंत नगर की रहने वाली थी, जिसकी पिछले साल 20 फरवरी 2020 को मौत हो गई थी. उसके परिजनों ने बिना किसी सूचना के ही उसको कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. अब इस मामले में मृतका के पति पर मायके पक्ष के लोगों ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगया है. मृतका के पति पर धारा 313, 304B, 498A IPC व 314DPC के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतका के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.