बलरामपुरः जिले में दो युवकों के बीच किसी मामले को लेकर चल रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर चाकू से गोद दिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना तुलसीपुर के पुरानी बाजार लक्ष्मीबाई गली में किसी मामले को लेकर किशन सोनी व सौरभ गुप्ता के बीच विवाद हो रहा था, जो मारपीट में बदल गई. इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले समीर गुप्ता ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच किशन सोनी ने समीर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया, जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.
ये भी पढ़ें-बीच चौराहे पर दबंगों ने युवक को चाकुओं से गोदा, मौत
युवक जिला अस्पताल रेफर
आनन फानन में मोहल्लेवासियों ने युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. यहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने गंभीरावस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस घटना से नगर में दहशत बनी हुई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी किशन उर्फ गुर्जर पुरानी बाजार निवासी को हिरासत में ले लिया. विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है.