ETV Bharat / state

यज्ञ के जरिए किया जा सकता है कोरोना वायरस से बचाव: बीजेपी विधायक - यज्ञ का आयोजन

देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है. इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हिंदूवादी संगठन आर्यवीर दल की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया.

yagya organized.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ का आयोजन.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:02 PM IST

बलरामपुरः कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिले में हिंदूवादी संगठन आर्यवीर दल की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में भाजपा के तमाम नेताओं के साथ-साथ तुलसीपुर के विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने भी आहुति डाली. यज्ञ आयोजकों का कहना है कि यज्ञ करके वातावरण के शुद्धीकरण का काम किया गया है. इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

यज्ञ के जरिए इस बीमारी के प्रभाव को करें कम
यज्ञ में आहुति देने पहुंचे तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में अभी इस बीमारी का प्रकोप कम है. यज्ञ के जरिए इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस को बांटे गए मास्क

वातावरण शुद्धि का करें काम
विधायक ने कहा कि यहां पर यज्ञ के आयोजन करने का मकसद यह था कि हमारे आयुर्वेद में तमाम ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिसका यज्ञ करके वातावरण में व्याप्त तमाम कीटाणुओं और विषाणुओं को नष्ट किया जा सकता है. इसी तरह हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वह छोटे-छोटे जगहों पर यज्ञ करके वातावरण शुद्धि का काम कर सकते हैं. इस वायरस के प्रकोप को शांत करने के लिए सभी से अपील करते हैं कि बचाव करें और सुरक्षित रहें.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ का आयोजन.

आइसोलेशन वार्ड की स्थापना
बलरामपुर जिला नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में से एक है. यहां पर तमाम सीमाएं खुली रहती हैं, जिन्हें 2 दिन पहले ही कोरोना वायरस के चलते सील कर दिया गया. इससे पहले नेपाल से आने-जाने वाले तकरीबन ढाई हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है. वहीं सीएचसी और पीएचसी स्तर पर डॉक्टरों की टीमों को रिजर्व में रखा गया.

बलरामपुरः कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिले में हिंदूवादी संगठन आर्यवीर दल की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में भाजपा के तमाम नेताओं के साथ-साथ तुलसीपुर के विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने भी आहुति डाली. यज्ञ आयोजकों का कहना है कि यज्ञ करके वातावरण के शुद्धीकरण का काम किया गया है. इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

यज्ञ के जरिए इस बीमारी के प्रभाव को करें कम
यज्ञ में आहुति देने पहुंचे तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में अभी इस बीमारी का प्रकोप कम है. यज्ञ के जरिए इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफ: राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस को बांटे गए मास्क

वातावरण शुद्धि का करें काम
विधायक ने कहा कि यहां पर यज्ञ के आयोजन करने का मकसद यह था कि हमारे आयुर्वेद में तमाम ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिसका यज्ञ करके वातावरण में व्याप्त तमाम कीटाणुओं और विषाणुओं को नष्ट किया जा सकता है. इसी तरह हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वह छोटे-छोटे जगहों पर यज्ञ करके वातावरण शुद्धि का काम कर सकते हैं. इस वायरस के प्रकोप को शांत करने के लिए सभी से अपील करते हैं कि बचाव करें और सुरक्षित रहें.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यज्ञ का आयोजन.

आइसोलेशन वार्ड की स्थापना
बलरामपुर जिला नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में से एक है. यहां पर तमाम सीमाएं खुली रहती हैं, जिन्हें 2 दिन पहले ही कोरोना वायरस के चलते सील कर दिया गया. इससे पहले नेपाल से आने-जाने वाले तकरीबन ढाई हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गई है. वहीं सीएचसी और पीएचसी स्तर पर डॉक्टरों की टीमों को रिजर्व में रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.