बलरामपुर: बाढ़ के कारण जहां जिले में एक तरफ आम जनजीवन बदहाल है. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तैयारियां सही ढंग से न हो पाने के कारण कई प्राथमिक विद्यालय बंद पड़े हुए हैं. प्रशासन की तैयारियां बाढ़ के समय बिल्कुल माकूल नजर नहीं आती है. आधी-अधूरी तैयारी के साथ ही प्रशासन महज अपनी पीठ थपथपाने में लगा हुआ है.
- जिले में विद्यालय के बाहर जलभराव से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय कई दिनों से बंद हैं.
- जिन विद्यालयों में बाढ़ का पानी लगा हुआ है, उन्हें डीएम ने दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
- विद्यालयों के बाहर जलभराव होने से छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे है.
इस बारे में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय लौकहवा के बच्चे बताते हैं कि-
- स्कूल कई दिनों से बंद चल रहा है.
- जलभराव के कारण हम स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इससे हमें काफी समस्या हो रही है.
- एक तरफ हमें बाढ़ के पानी से खतरा है, वहीं दूसरी तरफ हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
जिन विद्यालयों में बाढ़ का पानी है या जहां से हाईटेंशन तार गुजर रहा है. उन विद्यालय को दो दिन के लिए बंद करके जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है.
-कृष्णा करुणेश, डीएम