ETV Bharat / state

बलरामपुर: शराब पीकर हंगामा करते विद्युत कर्मियों का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में विद्युत कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दो कर्मचारी शिकायत कर्ताओं से बदसलूकी से बात कर रहे हैं.

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:23 PM IST

विद्युत कर्मियों का वीडियो वायरल.

बलरामपुर: सूबे की योगी सरकार व्यवस्था में सुधार लाने के दावे चाहे जितने कर ले, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों अव्यवस्था पैदा करने का काम लगातार किया जा रहा है. ताजा मामला बलरामपुर का है, यहां विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर काम कर हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

विद्युत कर्मियों का वीडियो वायरल.

बलरामपुर जिले के विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है, यहां पर तैनात दो संविदाकर्मियों पर पूरे तहसील की बिजली सप्लाई का जिम्मा है, लेकिन वह आए दिन शराब के नशे में धुत होकर काम करने बैठते हैं. इतना ही नहीं शिकायत करने आने वाली जनता से बदसलूकी भी करते हैं. इस मामले का वीडियो उतरौला के एक ग्रामसभा से पहुंचे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में एंबुलेंस की हड़ताल, बलरामपुर में एंबुलेंस के अभाव में तड़पता रहा मजदूर

दरअसल सोमवार रात उतरौला नगर के समीप अमया देवरिया ग्राम सभा के कुछ लोग बिजली न आने की शिकायत करने पहुंचे. जब बातचीत शुरू हुई तो दोनों कर्मचारियों ने उन्हें डराना धमकाना और गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दोनों कर्मचारी शिकायत कर्ताओं से बेहद बदसलूकी से बात कर रहे हैं.
जब इस मामले में तुलसीपुर के अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति ने जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

बलरामपुर: सूबे की योगी सरकार व्यवस्था में सुधार लाने के दावे चाहे जितने कर ले, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों अव्यवस्था पैदा करने का काम लगातार किया जा रहा है. ताजा मामला बलरामपुर का है, यहां विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर काम कर हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

विद्युत कर्मियों का वीडियो वायरल.

बलरामपुर जिले के विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है, यहां पर तैनात दो संविदाकर्मियों पर पूरे तहसील की बिजली सप्लाई का जिम्मा है, लेकिन वह आए दिन शराब के नशे में धुत होकर काम करने बैठते हैं. इतना ही नहीं शिकायत करने आने वाली जनता से बदसलूकी भी करते हैं. इस मामले का वीडियो उतरौला के एक ग्रामसभा से पहुंचे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में एंबुलेंस की हड़ताल, बलरामपुर में एंबुलेंस के अभाव में तड़पता रहा मजदूर

दरअसल सोमवार रात उतरौला नगर के समीप अमया देवरिया ग्राम सभा के कुछ लोग बिजली न आने की शिकायत करने पहुंचे. जब बातचीत शुरू हुई तो दोनों कर्मचारियों ने उन्हें डराना धमकाना और गाली-गलौज देना शुरू कर दिया. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दोनों कर्मचारी शिकायत कर्ताओं से बेहद बदसलूकी से बात कर रहे हैं.
जब इस मामले में तुलसीपुर के अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति ने जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Intro:(नोट :- यह वीडियो फीड और खबर वायरल होने के कारण एफटीपी के माध्यम से भेजी जा रही है।)

सूबे की योगी सरकार व्यवस्था में सुधार लाने के दावे चाहे जितने कर ले। लेकिन कभी अधिकारियों तो कभी कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था में अव्यवस्था पैदा करने का काम लगातार किया जाता रहता है। सरकार ने तमाम बार निर्देश जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के समय शराब पीने पर अधिकारियों व कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई तक की जा सकती है। लेकिन इससे भी शराबी कर्मचारियों में कोई दहशत पैदा नहीं हो सकी। इसी कारण से तमाम जगहों पर तमाम तरह की परेशानियां आए दिन खड़ी होती रहती है।
ताजा मामला बलरामपुर जिले के विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर तैनात 2 संविदाकर्मियों पर पूरे तहसील की बिजली सप्लाई का जिम्मा होता है। लेकिन वह आए दिन शराब के नशे में धुत होकर काम करने बैठते हैं। शिकायत करने आने वाली जनता से बदसलूकी करते हैं। इस मामले में ताजा वीडियो उतरौला के एक ग्रामसभा से पहुंचे कुछ शिकायतकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जिसे देखने के बाद विभागीय अधिकारी संविदा कर्मचारियों पर जांच करवा कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।Body:मामला बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा हुआ है। यहां पर राजेश कुमार त्रिपाठी और सुनील कुमार सिंह की ड्यूटी रात में बिजली सप्लाई के लिए लगी रहती है। यह दोनों कर्मचारी यहां पर संविदा पर तैनात हैं। ये दोनों आए दिन शराब पीकर आने वाले शिकायतकर्ताओं से न केवल गाली गलौज करते हैं। बल्कि उन्हें मारने धमकियां भी देते हैं।
जब बीती रात उतरौला नगर के समीप पढ़ने वाले अमया देवरिया ग्राम सभा के कुछ लोग बिजली ना आने की शिकायत करने पहुंचे और जब बातचीत शुरू हुई तो दोनों कर्मचारियों ने उन्हें डराना धमकाना और गाली गलौज देना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दोनों कर्मचारी शिकायत कर्ताओं से बेहद बदसलूकी से बात कर रहे हैं। दोनों कर्मचारी फोन पर किसी को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं। उन्हें डरा धमका रहे हैं। जबकि लोगों का कहना है कि हमारे यहां बिजली नहीं आ रही है। उसे बहाल करवा दीजिए।Conclusion:जब इस मामले में हमने उच्च अधिकारियों से बात की तो तुलसीपुर के अधिशासी अभियंता बालकृष्ण प्रजापति ने मामले पर दो टूक बोलते हुए कहा कि जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आखिरकार कार्रवाई तो हो जाएगी। लेकिन सवाल ये उठता है, जनता को उनका अधिकार दिलाने की बात करने वाली योगी सरकार में भी प्रशासनिक अमला बेखौफ क्यों नजर आता है। आए दिन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जनता से बदसलूकी करने का मामला सामने आता रहता है और सरकारी तंत्र पूरी तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.