बलरामपुर: जिले में जरवा कोतवाली में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी केशव कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए धन वसूली के आरोप में दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं. एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ललिया थाना क्षेत्र के कोडरी गांव निवासी हकीम अपने अन्य दो दोस्तों के साथ 1 सितंबर को नेपाल के कोयलाबास सीमा पर घूमने गए थे. ज्यादा समय हो जाने के कारण सीमा पर तैनात एसएसबी द्वारा उन्हें नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी. जिसके कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. लौटते समय जरवा कोतवाली पर तैनात दो सिपाही ध्रुवचंद्र और राजू यादव उन्हें मिल गए. दोनों ने इन तीनों को जरवा कोतवाली के पास रोक लिया और करीब 5 घंटे बाहर बिठाए रखा. उन्हें डरा धमका कर 24 और 4 हजार कुल 28 हजार रुपये अवैध रूप ट्रांसफर करा लिए.
इसे भी पढ़े-CM योगी को काले झंडे दिखाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, 2 उप निरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित द्वारा अवैध वसूली की शिकायत किए जाने पर मामले की अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया.पीड़ित की तहरीर पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ जरवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी खतरे में दिखाई देने लगी है.
यह भी पढ़े-फर्जी पुलिसकर्मी बन ट्रक चालक से वसूली करते 2 गिरफ्तार