ETV Bharat / state

आग से दो घर खाक, मासूम दिव्यांग झुलसी - बलरामपुर का समाचार

बलरामपुर के थाना ललिया इलाके के ग्राम पंचायत भरहापारा के मजरा धुंधपुर गांव में गुरुवार दोपहर एकाएक आग लग गयी. जिसमें दो घर सहित करीब दो लाख की गृहस्थी खाक हो गयी. वहीं घटना में पांच साल की दिव्यांग झुलस गयी.

आग से दो घर खाक
आग से दो घर खाक
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:39 PM IST

बलरामपुरः जिले के थाना ललिया इलाके के ग्राम पंचायत भरहापारा में गुरुवार दोपहर एकाएक आग लग गयी. जिसमें दो घर सहित करीब दो लाख की गृहस्थी खाक हो गयी. घटना के मजरा धुंधपुर गांव का है. वहीं इस आग की चपेट में आने से एक पांच साल की दिव्यांग झुलस गयी है.

आग से खाक आसियाना

गुरुवार दोपहर बलिराम के घर में आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पड़ोसी अनिल कुमार का भी घर खाक हो गया. इस हादसे में पांच साल की मासूम दिव्यांग भी झुलस गयी. हालांकि आग पर किसी तरह ग्रामीणों ने काबू पा लिया. झुलसी दिव्यांग को इलाज के लिए एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, एक बुजुर्ग महिला झुलसी

उप जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को भेजकर क्षति का आकलन कराया जायेगा. इसके साथ ही जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जायेगी.

बलरामपुरः जिले के थाना ललिया इलाके के ग्राम पंचायत भरहापारा में गुरुवार दोपहर एकाएक आग लग गयी. जिसमें दो घर सहित करीब दो लाख की गृहस्थी खाक हो गयी. घटना के मजरा धुंधपुर गांव का है. वहीं इस आग की चपेट में आने से एक पांच साल की दिव्यांग झुलस गयी है.

आग से खाक आसियाना

गुरुवार दोपहर बलिराम के घर में आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पड़ोसी अनिल कुमार का भी घर खाक हो गया. इस हादसे में पांच साल की मासूम दिव्यांग भी झुलस गयी. हालांकि आग पर किसी तरह ग्रामीणों ने काबू पा लिया. झुलसी दिव्यांग को इलाज के लिए एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, एक बुजुर्ग महिला झुलसी

उप जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को भेजकर क्षति का आकलन कराया जायेगा. इसके साथ ही जल्द ही पीड़ितों को सहायता राशि दी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.